नई दिल्ली। Lovlina Borgohain: टोक्यो ओलंपिक मैडलिस्ट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) के ट्वीट ने दिल्ली से लेकर बर्मिंघम (इंग्लैंड) तक हड़कंप मचा दिया है। लवलीना ने सोशल मीडिया पर जैसे ही खेल गांव में मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, दिल्ली में खेल मंत्रालय से लेकर बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के आयोजक तक हरकत में आ गए। भारतीय खेल मंत्रालय ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) से संपर्क किया और मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। इसके साथ ही आईओए को कॉमनवैल्थ फैडरेशन से भी इस प्रकरण में बात करने के निर्देश दिए गए हैं।
— Lovlina Borgohain (@LovlinaBorgohai) July 25, 2022
दरअसल, रविवार की रात बर्मिंघम स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम के मुख्य खेल गांव के वेलकम सेंटर में आयरलैंड से पहुंची पूरी भारतीय बॉक्सिंग टीम को मान्यता कार्ड जारी कर दिए गए। लेकिन लवलीना (Lovlina Borgohain) की कोच संध्या गुरुंग को कार्ड नहीं दिया गया। इस कारण उन्हें खेल गांव के नजदीक ही एक होटल में ठहराना पड़ा। सोमवार की सुबह लवलीना को तैयारी कराने के लिए संध्या खेल गांव के मुख्य द्वार पर पहुंचीं, लेकिन उनके पास मान्यता कार्ड नहीं होने के चलते उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने खेल गांव में नहीं घुसने दिया। संध्या लगातार प्रयास करती रहीं लेकिन लवलीना को उनके साथ अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई और एक तरह से लवीना की ट्रेनिंग बंद हो गई।
We have urged the Indian Olympic Association to immediately arrange for the accreditation of the coach of Lovlina Borgohain. https://t.co/6GhD72cvY4
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) July 25, 2022
इस पर नाराज लवलीना (Lovlina Borgohain) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी परेशानी बयां की। हालांकि उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह साफ तौर पर कहा कि उन्हें यहां पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पोस्ट के सामने आते ही देशभर में हड़कंप मच गया। दरअसल, लवीना ने भारत को टोक्यो ओलंपिक बॉक्सिंग में पदक दिलाया था और वो बर्मिंघम कॉमनवैल्थ गेम्स में भी गोल्ड की प्रबल दावेदार हैं।
CWG: Resolve coach entry issue concerning Lovlina earliest, Anurag Thakur tells officials
Read @ANI Story | https://t.co/zbmFxq0avr
#CWG2022 #LovlinaBorgohain #boxing pic.twitter.com/5MhDfqcwLI— ANI Digital (@ani_digital) July 25, 2022
तुरंत एक्शन में आए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
लवलीना का पोस्ट सामने आते ही केंद्र सरकार इस मामले में हरकत में आई और मोर्चा संभाला केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने। वो अब इस मामले को खुद संभाल रहे हैं। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के संपर्क में रहने और जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करने का निर्देश दिया है।
वहीं, इस मामले में पर लवलीना (Lovlina Borgohain) की कोच संध्या गुरुंग की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। संध्या ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी मुक्केबाज पदक लाएंगे। खिलाड़ी हमेशा चाहते हैं कि उनके कोच उनके साथ रहें। मैं लवलीना को प्रशिक्षित नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मुझे खेल गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आज यह समस्या हल हो जाएगी, वरना मैं उसे ट्रेनिंग नहीं दे पाऊंगी।
विश्व एथलेटिक्स के बाद अब Neeraj Chopra की नजरें डायमंड लीग खिताब पर
वहीं, भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के कोच भास्कर भट्ट ने कहा है कि लवलीना (Lovlina Borgohain) की कोच अब टीम के साथ हैं और सभी समस्या का समाधान बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) और आईओए (IOA) ने कर लिया है। हमारे सभी मुक्केबाज आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे सभी खिलाड़ी देश के लिए पदक लाएंगे।