CWG 2022: बॉक्सिंग में नीतू और हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में, भारत के दो पदक पक्के

0
326
CWG 2022 Indian Boxer Neetu and Mohammad Husamuddin enters in semifinals in boxing, two medals confirmed1
Advertisement

बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के बॉक्सिंग इवेंट में भी भारत के दो पदक पक्के हो गए हैं। भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन और नीतू सिंह ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही उनके कम से कम कांस्य पदक तो पक्के हो गए हैं।

महिला बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में नीतू सिंह ने क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लॉयड को हराया। जबकि बॉक्सिंग में 57 किलो भारवर्ग में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नामीबिया के ट्राईअगेन मॉर्निंग डेवेलो को स्प्लिट डिसीजन में 4-1 से हरा दिया। हुसामुद्दीन ने राउंड ऑफ 16 में बांग्लादेश के मोहम्मर सलीम हुसैन को 5-0 से शिकस्त दी थी। क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ हुसामुद्दीन ने भी कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

आज ही भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन और ओलंपिक मैडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन भी बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगी। रात 10ः30 बजे से 48 किलो वेट कैटेगरी में निकहत जरीन और हेलेन जोन्स आमने-सामने होंगी। वहीं, रात 12ः30 बजे बॉक्सिंग की 70 किलो कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन और रोजी एक्लस की टक्कर होगी।

CWG 2022: कनाडा को हरा सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

CWG 2022: जूडो : तुलिका मान फाइनल में

भारतीय जूडोका तुलिका मान ने विमेंस 78+ KG के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सिडनी एंड्रयूज को 10-1 से हराया। वहीं इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मॉरिशस की ट्रेशी डरहोन को हराया है।

CWG 2022: क्या भारत तोड़ पाएगा 2018 Commonwealth Games का रिकॉर्ड

वेटलिफ्टिंग: लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है। 109 किलो की वेट कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करने उतरे लवप्रीत सिंह ने ओवर ऑल 355 किलो का वजन उठाकर देश को एक और मैडल दिलवाया । लवप्रीत ने स्नैच में 163 किलो और क्लीन एंड जर्क में 192 किलो वजन उठाया। सबसे अहम बात यह रही कि लवप्रीत के सभी 6 प्रयास सफल रहे। कैमरून के वेटलिफ्टर जूनियर गाद्जा ने गोल्ड और समोआ के जैक ओपिलोगी ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

CWG 2022: ऐसे तय किया पदक का सफर
स्नैच
– पहले प्रयास में लवप्रीत ने 157 किग्रा वजन उठाया। इसके साथ ही वो स्वर्ण पदक के दावेदार बन गए।
– दसरे प्रयास में लवप्रीत सिंह ने 161 किग्रा वजन उठाया।
– तीसरे प्रयास में उन्होंने 163 किग्रा वजन उठाया। स्नैच में वो सबसे ज्यादा वजन उठाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। उनके अलावा कनाडा के वेटलिफ्टर ने 163 और समोआ के वेटलिफ्टर जैक ओपिलोगी ने 164 किग्रा वजन उठाया।

CWG 2022: आज सौरव घोषाल दिला सकते हैं स्क्वैश में कांस्य पदक, रात 9.30 बजे मैच

क्लीन एंड जर्क
– क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में लवप्रीत सिंह ने 185 किग्रा भार उठाया।
– क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में उन्होंने 189 किग्रा भार उठाया।
– क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास लवप्रीत ने 192 किलो वजन उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here