बर्मिंघम। CWG 2022: टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मैडलिस्ट और गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मैडलिस्ट मीरा बाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड वेटलिफिटंग में दिलाया। चानू ने ओवर ऑल 201 किलो भार उठाकर 49 किलो भार वर्ग का गोल्ड अपने नाम किया। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चानू को भारत के लिए गोल्ड का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और चानू ने उसी के अनुरूप प्रदर्शन किया।
चानू ने स्नैच में जैसे ही स्टेडियम में आईं तालियों की गड़गडाहट के साथ दर्शकों ने उनका स्वागत किया। चानू ने प्रदर्शन भी उसी के अनुरूप किया। स्नैच में दूसरे नंबर पर मौजूद वेटलिफटर ने 76 किलो का वजन उठाया था और चानू ने तीसरे प्रयास में 90 किलो वजन उठाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहीं। स्नैच में 88 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड भी कायम किया।
ऐसे तय किया चानू ने मैडल का सफर
स्नैच-
– अपने पहले ही प्रयास में चानू ने 84 किलो वजन उठाया।
– अपने दूसरे प्रयास में चानू ने 88 किलो वजन उठाया, ये उनका पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन था।
– अपने तीसरे प्रयास में चानू ने 90 किलो वजन उठाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहीं।
#Weightlifting Update 🚨
Tokyo Olympics Silver medalist @mirabai_chanu equals the National Record and set the new Games Record and Commonwealth Record in Women’s 49kg Snatch category with a lift of 88kg
Mirabai is on 🔥🔥🔥
🆙️⏭️
Clean & Jerk 🙂#Cheer4India#IndiaTaiyaarHai pic.twitter.com/96FxAGGLP2— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2022
क्लीन एंड जर्क
– अपने प्रयास में चानू ने 109 किलो वजन उठाया।
– दूसरे प्रयास में चानू ने 113 किलो वजन उठाया।
– तीसरे प्रयास में चानू ने 115 किलो वजन उठाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहीं।
CWG 2022: संकेत के सिल्वर के बाद गुरुराजा पुजारी ने जीता ब्रॉन्ज मैडल
पुरूष वेटलिफटर्स ने जीते दो पदक
इससे पहले, वेटलिफ्टिंग के मेंस 55 किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने शनिवार को भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। संकेत ने ओवरऑल 248 किलो वजन उठाकर सिल्वर मैडल अपने नाम किया। इस इवेंट का गोल्ड मलेशिया के वेटलिफ्टर को मिला। यह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में भारत का पहला पदक है। इसके तुरंत बाद गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
CWG 2022: भारत का पदक का खाता खुला, वेटलिफ्टिंग में संकेत ने जीता सिल्वर
संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा का वजन उठा उठाया। उन्होंनें दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठा लिया है। इसी के साथ संकेत ने स्नैच में सबसे ज्यादा स्कोर किया है। जबकि क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में ही संकेत ने 135 किलो वजन उठाया। इसी के साथ यह लगभग तय हो गया था कि संकेत गोल्ड मैडल जीतने वाले हैं। लेकिन इसके बाद सबकुछ बदल गया।
दूसरे प्रयास में संकेत ने 139 किलो वजन उठाने का प्रयास किया लेकिन बैलेंस नहीं कर पाए और चोट खा बैठे। चोट के बावजूद संकेत ने हार नहीं मानी और तीसरा प्रयास भी करने का निर्णय लिया। संकेत ने तीसरे प्रयास में फिर 139 किलो भार उठाने का प्रयास किया लेकिन तेज दर्द के कारण वो इसे भी बैलेंस नहीं कर पाए। वहीं मलेशिया के वेटलिफ्टर ने अपने तीसरे प्रयास में 142 किलो वजन उठाकर ओवरऑल वजन उठाने में संकेत को पीछे छोड़ दिया और गोल्ड पर कब्जा जमाया।