IPL 13 में प्लेऑफ की जंग रोमांचक दौर में पहुंची
अबु धाबी। IPL 13 अब तक बड़ा ही रोमांचक रहा है। ऐसा टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ही हो रहा है कि 50 मैच होने के बाद भी अंतिम चार टीमें कौन की होंगी इसको लेकर कुछ तय नहीं हो पाया है। मुंबई इंडियस ही अकेली टीम है जिसने प्लेऑफ में जगह पक्की है। अंतिम तीन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की जगह लगभग तय मानी जा रही है। एक जगह के लिए तीन तीनों के बीच जंग होगी। वैसे हैदराबाद की टीम भी इस रेस में शामिल है।
आज तय होंगे आईपीएल-13 Playoff के समीकरण
IPL 13 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस वक्त टीमों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। आखिरी वक्त तक मैच के नतीजा का इंतजार किया जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के बस एक-एक मुकाबले बचे हैं और यही निर्णायक होने वाले हैं। राजस्थान और कोलकाता पूर्व चैंपियन है और इन दोनों के बीच ही टक्कर भी होगी। मतलब जो जीतेगा वो 14वां अंक हासिल करेगा और उसकी ही दावेदारी भी रहेगी।
IPL 13 में इन टीमों में करो या मरो का संघर्ष
पंजाब की टीम को Chennai Super Kings के खिलाफ खेलना है। पिछले दो मुकाबलों में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी CSK ने बैंगलोर (RCB) और कोलकाता (KKR) की टीम को हराया है। अगर पंजाब की टीम को भी हार मिली तो फिर वह 12 अंक पर रह जाएगी और IPL 13 प्लेऑफ का उसका सपना टूट जाएगा।
Boxing टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे कविंदर, पंघल और संजीत
अब बात कोलकाता और Rajasthan Royals के बीच होने वाले मुकाबले की। यह मुकाबला निर्णायक होगा दोनों के पास 12 अंक हैं मतलब साफ है जिसने भी मैच जीता वही 14 अंकों तक पहुंच पाएगा। हैदराबाद के पास दो मुकाबले बचे हैं और वह इन दोनों में जीत हासिल करने में कामयाब रहा तो 14 अंक तक पहुंच सकता है। हालांकि इस टीम को मुंबई और बैंगलोर के साथ खेलना है जो इस IPL 13 की टॉप टीमों में शामिल रही है।