IPL 2024: गुजरात टाइटंस को झटका, राशिद खान का इस सीजन में खेलना मुश्किल

0
60
IPL 2024 rashid khan undergoing rehab after surgery, withdraws name from psl, now unlikely to play ipl also

मुंबई। IPL 2024: राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। दरअसल, राशिद खान सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं। राशिद खान की इंजरी ने आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का टेंशन बढ़ा दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आईपीएल तक राशिद खान फिट हो पाएंगे? क्या इस सीजन राशिद खान खेलते नजर आएंगे? पिछले साल नवंबर महीने में राशिद खान की सर्जरी हुई थी। इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह जल्द वापसी कर सकते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

ICC U-19 WC: भारत की युवा ब्रिगेड ने आयरलैंड को 201 रनों से हराया, मुशीर खान का शानदार शतक

कोच ने कहा पूरी तरह फिट होने पर ही होगी वापसी

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि हम राशिद खान की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे। वह हमारे लिए बड़े प्लेयर हैं। IPL 2024 से पहले हम पहले आश्वस्त होना चाहेंगे कि राशिद खान पूरी तरह फिट हैं, ताकि आगामी दिनों में इस तरह की इंजरी से बचा जाए। वह फिट होने के बाद जल्द ग्राउंड पर नजर आएंगे। हालांकि, इससे पहले राशिद खान डॉक्टर से मिलना चाहेंगे ताकि पता चल सकें कि सबकुछ दुरूस्त है। वह जल्द ग्राउंड पर वापसी कर सकते हैं, लेकिन हम किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते।

IND vs ENG: पहले जडेजा और अश्विन की फिरकी, फिर यशस्वी का ‘जैसबॉल’; पहले दिन इंग्लैंड के 246 के जवाब में भारत 119/1

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की बढ़ेंगी मुश्किलें!

आईपीएल में राशिद खान का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। राशिद खान गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। अगर राशिद खान IPL 2024 तक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। इसके बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। लेकिन अब अगर राशिद खान नहीं खेल पाएंगे को गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढऩी तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here