IND vs ENG: पहले जडेजा और अश्विन की फिरकी, फिर यशस्वी का ‘जैसबॉल’; पहले दिन इंग्लैंड के 246 के जवाब में भारत 119/1

0
49
IND vs ENG 1st test day one, Indian spinners did the magic with record wickets, then yashasvi jaiswal played brilliant innings, India 119/1 at stumps

हैदराबाद। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन और शुभमन गिल 43 गेंद में 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। सबसे अहम बात तो यह है कि भारत ने अभी तक अपनी पहली पारी में 23 ओवर ही बल्लेबाजी की है और एक विकेट गंवाया है। अभी भी उसके तीनों रिव्यू बाकी हैं, लेकिन इंग्लैंड अभी ही अपने तीनों रिव्यू गंवा चुकी है। उसके पास अब इस पारी में अंपायर को चुनौती देने के लिए कोई रिव्यू नहीं बचा है। पहले दिन 11 विकेट गिरे और 365 रन बने। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हुई थी। भारत अभी भी इस स्कोर से 127 रन पीछे है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खेली कप्तानी पारी, लेकिन स्कोर हुआ महज 246

IND vs ENG पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। खासतौर पर स्पिनरों की सामने इंग्लिश बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद विकेट गिरते चले गए। जैक क्रॉली (20 रन), बेन डकेट (35 रन), ओली पोप (1 रन), जो रूट (29 रन), जॉनी बेयरस्टो (37 रन) , बेन फॉक्स (4 रन), रेहान अहमद (13 रन) और टॉम हर्ले (23) जल्दी-जल्दी पैवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और उन्होंने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

ICC U-19 WC: आज आयरलैंड से भिड़ेगी यंग टीम इंडिया, बड़ी जीत पर होंगी निगाहें

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, कुंबले-हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। अश्विन-जडेजा की जोड़ी अनिल कुंबले-हरभजन सिंह को पछाडक़र सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गई। इस IND vs ENG मैच में 502वां विकेट हासिल किया। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने 54 मैचों में 501 विकेट हासिल किए थे। अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने 50वें टेस्ट में यह करनामा कर दिया। किसी गेंदबाजी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का मौजूदा रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है। इस जोड़ी ने 138 टेस्ट मैचों में 1039 विकेट लिए हैं। ब्रॉड के संन्यास के बाद यह जोड़ी टूट गई। वर्तमान में खेल रहीं जोडियों की बात करें तो मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन सबसे आगे हैं। उन्होंने 81 टेस्ट में 643 विकेट हासिल किए हैं।

IND vs ENG: इंग्लैंड के बजबॉल की हवा निकालेंगे भारत के स्पिनर, आज पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI

टेस्ट में भारत की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी

रविचंद्रन अश्विन (274) और रविंद्र जडेजा (226): 50 टेस्ट में 505 विकेट।

अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220): 54 टेस्ट में 501विकेट।

हरभजन सिंह (268) और जहीर खान (208): 59 टेस्ट में 474 विकेट।

बिशन बेदी (184) और बीएस चन्द्रशेखर (184): 42 टेस्ट में 368 विकेट।

Australian Open: 43 की उम्र में बोपन्ना ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचकर बने विश्व नंबर-1

जो रूट ने छोटी पारी में किया बड़ा कमाल

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट IND vs ENG हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 29 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उन्होंने इससे पहले एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रूट भारत-इंग्लैंड टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में 2555 रन बनाए हैं। दरअसल भारत-इंग्लैंड के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज पर था। लेकिन अब रूट ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सचिन ने 32 टेस्ट मैचों में 2535 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here