World Cup 2023: आज डबल हेडर का दिन, AUS vs NZ मुकाबले में चरम पर होगा रोमांच; ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
85
World Cup 2023 double header today, first match between aus vs nz, updates and records, know possible playing xi
Advertisement

धर्मशाला। World Cup 2023 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी। टॉस आधे घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे होगा। न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था जहां उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पिछले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करके यहां आ रही है। दिन का दूसरा मैच नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।

World Cup 2023: पाकिस्तान की हार से भारत को नुकसान, पूरी तरह हिल गई अंकतालिका

धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। हवा और सतह से होने वाली हलचल के कारण तेज गेंदबाजों की भूमिका यहां अहम होती है। यहां बल्लेबाजों को सेट होने में समय लग सकता है, लेकिन एक बार सेट होने के बाद चौके-छक्के भी खूब देखने को मिल सकते हैं। वहीं खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स भी प्रभावी दिखते हैं। इस मैदान पर खेले गए World Cup 2023 के पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट हासिल किए थे।

World Cup 2023: हारते-हारते बचा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

एचपीसीए स्टेडियम के आंकड़े

World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 7 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं और 5 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 211 रन है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती हैं।

IPL 2024: दुबई में 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन, दांव पर 100 करोड़ रुपए

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड आमने-सामने रिकॉर्ड  

वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार है। दोनों के बीच कुल 141 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 95 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। वहीं, न्यूजीलैंड को सिर्फ 39 मैचों में जीत मिली है। 7 मैच बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप में भी कीवी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में से उसने सिर्फ तीन जीते हैं। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 साल पहले 2017 में हराया था।

World Cup 2023: टीम इंडिया में कुछ नया होने वाला है, बॉलिंग की प्रेक्टिस कर रहे कोहली

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here