World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल

0
144
ICC Cricket World Cup 2023 Shubman Gill to miss Afghanistan match team india virat kohli
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच नहीं खेलेंगे। वे World Cup 2023 का लगातार दूसरा मैच मिस करेंगे। बीसीसीआई के अनुसार, शुभमन भारतीय टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे। वे इस समय मेडिकल टीम के साथ चेन्नई में ही रहेंगे। दरअसल, 3 दिन पहले चेन्नई पहुँचने से पहले शुभमन को बुखार की शिकायत थी, बाद में टेस्ट के जरिये यह पता चला कि, उन्हें डेंगू हुआ है। गिल अब सीधे अपने पसंदीदा मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप डेब्यू कर सकते हैं। टीम इंडिया 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।

World Cup 2023: हारे हुए मैच में वॉर्नर का कमाल, वर्ल्ड कप में ठोके सबसे तेज एक हजार रन

World Cup 2023 के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत का डंका बजाया है। चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया था। जिसकी वजह थी भारतीय स्टार शुभमन गिल की गैरमौजूदगी, शुभमन इस साल जबरदस्त लय में नजर आए हैं। वे साल के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर हैं। शुभमन ने इस साल वन-डे में कुल 20 मैच खेले हैं, उन्होंने 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 6 शतक हैं, जिसमें से 5 शतक इसी साल आए हैं।

Asian Games 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड-एशियन गेम्स रिकॉर्ड, यहां देखिए लिस्ट

सीमित ओवर्स क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। भारतीय टीम एक समय पहले दो ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर संकट से घिरी हुई थी, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को World Cup 2023 के मैच में संकट से उबार लिया। कोहली ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए। वह अपने शतक से सिर्फ 15 रनों से चूक गए। लेकिन बड़ी पारी खेलते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब सीमित ओवर्स के आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सीमित ओवर्स के आईसीसी टूर्नामेंट्स में 2785 रन बनाए हैं। वहीं सचिन ने 2719 रन बनाए थे।

World Cup 2023: किंग कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड, मास्टर ब्लास्टर सचिन को भी पीछे छोड़ा

डेविड वॉर्नर ने किया कमाल

डेविड वॉर्नर ने वनडे World Cup 2023 में भारत के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 19 पारियों में ये कमाल किया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 20 पारियों में वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here