Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित, टूर्नामेंट में पहली बार कप्तानी करेंगे पेट कमिंस

0
218
Cricket World Cup 2023: Australia's 15-member team announced, Pete Cummins will captain for the first time in the tournament
Advertisement

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने Cricket World Cup 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम पैट कमिंस की कप्तानी में पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उतरेगी, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जिताया है। इससे पहले कंगारू टीम ने अपनी 18 सदस्यीय संभावित टीम उतारी थी, जिसमें से उसने तेज गेंदबाज नाथन एलिस समेत 3 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। 5 बार की विश्व चैम्पीयन ने यहां अपनी जानी-पहचानी ताकत के लिहाज से ही टीम को वर्ल्ड कप मैदान में उतारने का फैसला किया है।

China Open Badminton: भारतीय शटलर्स ने किया निराश, सेन-प्रणय और राजावत पहले दौर में ही बाहर

पैट कमिंस करेंगे कप्तानी

पैट कमिंस के नेतृत्व में तेज गेंदबाजों की जानी-पहचानी तिकड़ी मौजूद होगी, जिनमें जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क उनका साथ निभाएंगे। इसके अलावा सीन एबॉट को रिजर्व तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। यहां एबॉट नाथन एलिस पर भारी पड़े, जबकि कैमरुन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस बतौर ऑलराउंडर टीम के फास्ट बॉलिंग अटैक को सपॉर्ट करेंगे। इसके अलावा Cricket World Cup 2023 के टीम में दो स्पिनर एश्टन एगर और एडम जाम्पा को भी रखा गया है।

US Open 2023: जोकोविच की सेमीफाइनल में रिकॉर्ड तोड़ एंट्री, रच दिया इतिहास

कौन होगा डेविड वॉर्नर का ओपनिंग जोड़ीदार

Cricket World Cup 2023 के टीम के बैटिंग लाइनअप की अगर बात करें तो यहां अनुभवी डेविड वॉर्नर मौजूद हैं उनके ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में ट्रैविस हेड या फिर मिशेल मार्श मौजूद होंगे। नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ होंगे। इसके अलावा कैमरुन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक खिलाड़ी टीम के मिडल ऑर्डर को संभालेंगे।

Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए चुनी टीम इंडिया में खली इन 4 दिग्गजों की कमी

2 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मिली जगह

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कंगारू टीम ने यहां दो विकल्प रखे हैं। एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस को Cricket World Cup 2023 के टीम में जगह मिली है। पहले विकेटकीपर के तौर पर यहां कैरी दिखाई देंगे, जिन्होंने इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम के लिए उपयोगी भूमिका निभाई थी।

Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की, डी कॉक खेलेंगे अपना आखिरी वन-डे मैच

ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हैं 4 ऑलराउंडर

वनडे Cricket World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार ऑलराउंडर्स को मौका मिला है। मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी करने में माहिर प्लेयर हैं। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

Asia Cup 2023: आज सुपर 4 का पहला मुकाबला, PAK vs BAN मैच में होगा धमाल

Cricket World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here