World Cup 2023: ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत के 6 खिलाड़ी, रोहित को मिली कप्तानी

0
185
World Cup 2023 IND vs AUS 6 players from India in ICC Team of the Tournament Including Rohit Sharma, mohammed Shami
Advertisement

नई दिल्ली। ICC ने World Cup 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित कर दी है। इस टीम में भारतीय टीम के 6 स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टीम ऑफ द टूर्नामेंट की कमान भारत के मौजूदा विश्व कप कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित के अलावा इस टीम में विराट कोहली, के एल राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को भी जगह दी गई है। वहीं, विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा का नाम शामिल है। इसके अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी गई है।

World Cup 2023 के साथ ही राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म, टीम को मिलेगा नया कोच या बढ़ेगा करार!

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी ने World Cup 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए कप्तान चुना है। अपनी शानदार रणनीति और आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर रोहित ने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुँचाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान 597 रन बनाए। जिसके साथ वे एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। जिन्होंने 2019 में बतौर कप्तान 578 रन बनाए थे। वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में दूसरे स्थान पर रहे।

World Cup 2023: चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर पैसों की बारिश, हारकर भी मालामाल हुई टीम इंडिया

2. क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को World Cup 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ओपनर के रूप में चुना गया है। डी कॉक ग्रुप स्टेज के मैचों में जबरदस्त लय में दिखाई दिये। उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार शतक जड़ते हुए 107.02 की स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए। वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर की सूची में केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली से ही पीछे रहे।

World Cup 2023: आंकड़ें दे रहे गवाही, हार के बाद भी ‘टीम इंडिया ही असली चैम्पियन’

3. विराट कोहली (भारत)

World Cup 2023 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली भले ही विश्व विजेता का खिताब हार गए हो, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले के दम पर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और विश्व कप में अब-तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में दिखे विराट कोहली ने विश्व कप में 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 765 रन बनाए। उन्होंने 96.62 की औसत से रन बनाते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। सचिन ने साल 2003 में 673 रन बनाए थे।

World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना क्रिकेट का सरताज, फाइनल में चूकी टीम इंडिया

4. डेरिल मिचेल (भारत)

ICC की World Cup 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल को चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए जगह दी गई। वे इस टूर्नामेंट में भारते के सामने लगातार दो शतक जमाने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में जब न्यूजीलैंड को उनकी जरूरत थी। तब उन्होंने क्रीज के एक छोर से बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला विश्व कप शतक जड़ा। वहीं, वानखेडे में खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में जब पूरी टीम पहाड़ जितने लक्ष्य के नीचे दबी थी। तब मिचेल ने शतक जड़ते हुए एक और बड़ी भूमिका निभाई थी। मिचेल ने 9 मैचों में 69 के औसत और 111.06 के स्ट्राइक.रेट से 552 रन बनाए।

Doping: भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए नीरज, गंवाने पड़ेंगे मेडल

5. के एल राहुल (भारत)

के एल राहुल ने World Cup 2023 में भारत के लिए एक अलग भूमिका निभाई। दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए निरंतर अहम योगदान दिया। राहुल ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा की काफी मदद की। अपने सटीक रिव्यू के चलते वे इस समय काफी सुर्खियों में हैं। जिस कारण आइसीसी ने उन्हें टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुना। राहुल ने 75.33 की औसत से कुल 452 रन बनाए। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। इतना ही नहीं राहुल ने बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम के लिए विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा 17 डिसमिसल का रिकॉर्ड भी कायम किया है।

World Cup 2023 Final: 20 साल पुराना हिसाब चुकाएगी टीम इंडिया, हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया आगे

6. ग्लेल मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को ICC द्वारा चुनी गई World Cup 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में प्रमुख ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है। मैक्सवेल ने इस विश्व कप में एक शतक और एक दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम के जीत का डंका बजाया। बिग शो ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने बल्ले से विश्व कप इतिहास में अब तक का सबसे तेज शतक जड़ा था। जो सिर्फ 40 गेंदों पर आया था। वहीं, सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए कड़े संघर्ष में जब पूरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के सामने घुटने टेक दिये थे, तब मैक्सवेल ने अकेले अपने दम पर दोहरा शतक लगाते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

World Cup 2023: आज पूरा देश जश्न मनाने को तैयार, टीम इंडिया के वर्ल्ड चैम्पियन बनने का इंतजार

7. रविंद्र जडेजा (भारत)

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस World Cup 2023 में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिस कारण वे आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किये गए हैं। जडेजा ने हर मैच में बीच के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाते हुए विकेट भी चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी में भी उन्होंने 7वें नंबर पर आते हुए टीम को अच्छा फिनिश दिया।

World Cup 2023 Final से पहले बोले कमिंस- शमी बड़ा खतरा, रोहित ने कहा “हम तैयार हैं”

8. जसप्रीत बुमराह (भारत)

भारतीय पेस अटैके के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार लाईन और लेंथ के चलते प्रतिद्वंदी टीम पर जमकर वार किये और सही समय पर विकेट लेकर भारत को मैच में बनाए रखा। बुमराह ने World Cup 2023 के 11 मैचों मेें 4.06 की इकोनॉमी के साथ कुल 20 विकेट झटके हैं। पूरे टूर्नामेंट में कोई भी गेंदबाज़ बुमराह की 4.06 की इकोनॉमी से बेहतर इकोनॉमी रेट हासिल करने में सक्षम नहीं था।

World Cup 2023 Final: खिताबी मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, अहमदाबाद में स्पिनर्स का बोलबाला

9. दिलशान मधुशंका (श्रीलंका)

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका के लिए World Cup 2023 काफी यादगार रहा। पहली बार विश्व कप खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मधुशंका ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 9.70 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 21 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/80 भारत के खिलाफ वानखेडे में आया था।

ATP Finals: बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में बनाई जगह

10. एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया)

World Cup 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एडम जैम्पा ने इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये। जैम्पा ने विश्व कप इतिहास में एक स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। उन्होंन 5.36 की इाकोनॉमी से कुल 23 विकेट चटकाए। वे टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में मोहम्मद शमी से नीचे दूसरे नंबर पर रहे।

World Cup 2023: फाइनल में झूम उठेगा पूरा देश, 4 चरणों में होगी क्लोजिंग सेरेमनी

11. मोहम्मद शमी (भारत)

टीम इंडिया को World Cup 2023 के फाइनल तक पहुँचाने में सबसे बड़ा हाथ मोहम्मद शमी का रहा। टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच मिस करने के बावजूद शमी ने अपनी लय बरकरार रखी और सही समय आने पर गर्म लोहे पर हथौड़ा मारकर इतिहास बना दिया। उन्होंने 10.70 की औसत और 5.26 की इकोनॉमी के साथ कुल 24 विकेट लिए। वे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज भी बने, जिन्होंने सिर्फ 17 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया।

फिलहाल इस समय शमी के विश्व कप में 55 विकेट हैं। वे विश्व कप के ऑल टाइम विकेट टेकर की सूची में 5वें पायदान पर हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा (56 विकेट), मिशेल स्टार्क (65 विकेट) मुथैया मुरलीधरन (68 विकेट) और ग्लेन मैकग्राथ (71 विकेट) पहले स्थान पर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here