World Cup 2023: फाइनल में झूम उठेगा पूरा देश, 4 चरणों में होगी क्लोजिंग सेरेमनी

0
88
World Cup 2023 final ind vs aus, closing ceremony will be performed in 4 stages, singing, air show and champion’s parade

अहमदाबाद। World Cup 2023 अपने आखिरी दौर में है। इससे पहले आईसीसी और बीसीसीआई ने रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल को भव्य मनाने की तैयारी कर ली है। इसके तहत भारत के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और उनके पांच सौ से भी ज्यादा सदस्यों का दल स्टेडियम पर अपना जलवा बिखरेगा। प्रीतम और बाकी गायक जहां मैदान पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे, तो उनका साथ पांच सौ डांसर देंगे।

World Cup 2023: फाइनल में टीम इंडिया चलेगी ‘तुरुप का इक्का’, प्लेइंग XI में होगा बदलाव!

बीच पारी के दौरान भी होंगी प्रस्तुतियां

क्लोजिंग सेरेमनी में गायक ‘देवा देवा, केसरिया, लहरा दो, जीतेगा, जीतेगा, नगाड़ा नगाड़ा, धूम मचाले’ और दंगल फिल्म के गानों से स्टेडियम में जमा एक लाख से ज्यादा लोगों को मस्त करने के लिए तैयार हैं। गायकों में हार्डी संधू, नीति मोहन सहित कई गायक अपने सुरों का जलवा बिखरेंगे। गानों के आखिरी में इस परफॉर्मेंस का समापन आईसीसी World Cup 2023 के एंथम दिल जश्न बोले के साथ खत्म होगा।

ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर भारी टीम इंडिया, 7 मैचों में से 4 में हराया

मैच से पहले होगा दस मिनट का एयर शो

World Cup 2023 फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायु सेना के जाबांज स्टेडियम  के ऊपर खुले आकाश में अपने करतब दिखाएंगे। वायु सेना की यह सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम है। बता दें कि पूरे एशिया में केवल नौ ही एक्रोबैटिक टीम हैं। इसकी अगुवाई फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिदेश कार्तिक करेंगे। पहले कभी भी भारतीय एयरफोर्स ने किसी प्रतियोगिता में ऐसा नहीं किया है।

IND vs AUS T-20 Series: चोटिल हार्दिक के बाद सूर्या और ऋतुराज संभाल सकते हैं भारत की कमान

शाम 5.30 बजे 15 मिनट के लिए परेड ऑफ चैंपियंस

टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आईसीसी ने सभी वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तानों को World Cup 2023 का फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया है। 1975 के विजेता क्लाइव लॉयड से लेकर हालिया विजेता कप्तान इयोन मोर्गन तक सभी अपने वर्ल्ड कप ट्रॉफियों के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नजर आएंगे। जहां सभी पांच तरह के ट्रॉफी दिखेगी। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव और एमएस धोनी नजर आएंगे। सभी कप्तान एक ही तरह के ब्लेजर पहनेंगे, जो वर्ल्ड कप के थीम के अनुसार बनाया गया है।

World Cup 2023: गोल्डन बैट पर विराट का कब्जा तय, गोल्डन बॉल के लिए शमी को चुनौती देंगे जैंपा

चैंपियन टीम के लिए 1200 ड्रोन के साथ होगा शो

आईसीसी ने World Cup 2023 विजेता टीम का नाम ट्रॉफी के साथ प्रदर्शित करने के लिए लेजर मैजिक प्रोडक्शन के साथ क्लोजिंग सेरेमनी का समापन करने की भी योजना बनाई है। 1200 से अधिक ड्रोन विजेता टीम के नाम के साथ अहमदाबाद के आसमान को रोशन करेंगे और इसके बाद दुनिया का सबसे बड़ा आतिशबाजी शो होगा। जो फैंस के लिए खास किया जाएगा। वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया गया था। यह सभी पहली बार किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here