ICC Test Ranking: 14 महीनों से क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत, फिर भी रैंकिंग में रोहित शर्मा को पछाड़ा

0
82
ICC Test Ranking rishabh pant not playing cricket for almost 14 months, even he is one spot ahead of rohit Sharma in rankings
Advertisement

दुबई। ICC Test Ranking: ऋषभ पंत ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, यह पूरी तरह सच है। ऋषभ पंत भले ही 400 दिन से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनका नाम पूरी दमदारी से मौजूद है। आईसीसी ने 6 फरवरी को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में ऋषभ पंत एक स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है। पंत रोहित से एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं।

ICC U-19 WC: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान; किसे भिड़ेगा भारत, फैसला आज

विलियम्सन नं. 1 और पंत 12वें स्थान पर, रोहित 13वें पायदान पर

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बैटर्स की लिस्ट में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन नंबर-1 बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाया था। उनके 864 रेटिंग पॉइंट्स हैं। स्टीव स्मिथ (818) दूसरे और जो रूट (797) तीसरे नंबर पर हैं। बैटर्स की इस लिस्ट में टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय विराट कोहली हैं। कोहली 760 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि ICC Test Ranking में भारत के दूसरे नंबर के बैटर ऋषभ पंत हैं। वे 714 रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर हैं। ऋषभ पंत के बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है। रोहित को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वे 702 रेटिंग के साथ 13वें नंबर पर हैं।

IVPL 2024: मैदान पर वापसी करते दिखेंगे सहवाग और क्रिस गेल, ताजा होंगी पुरानी यादें

दिसम्बर 2022 में आखिरी बार मैदान में दिखे थे पंत

बता दें कि पंत आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। बाएं हाथ के इस बैटर ने साल 2022 में 7 टेस्ट मैच खेलकर 61.81 की औसत से 680 रन बनाए थे। उन्हें ताजा ICC Test Ranking में इसी प्रदर्शन का फायदा मिला है। अगर हम रोहित शर्मा की बात करें तो पिछले दो साल से यह बैटर अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ‘हिटमैन’ के नाम से पॉलुपर रोहित शर्मा ने एक जनवरी 2022 से 6 फरवरी 2024 तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इन 11 टेस्ट की 19 पारियों में 38.33 की औसत से 690 रन बनाए हैं। इनमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। आईसीसी रैंकिंग में तकरीबन 15 महीने के प्रदर्शन का असर पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here