मुल्तान। Asia Cup 2023 के पहले मैच में आज पाकिस्तान ने नेपाल को रिकॉर्ड 238 रन से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 151 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, उनके साथी इफ्तिखार अहमद ने 109 रन बनाकर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 342 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में सिर्फ 104 रन पर ही ढ़ेर हो गई।
England Cricket Board(ECB) ने लिया बड़ा फैसला, महिला और पुरुष खिलाड़ियों की मैच फीस अब होगी बराबर
बाबर और इफ्तिखार की शानदार साझेदारी
Asia Cup 2023 के उद्धघाटन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने दोनों ओपनर फखर जमान(14) और इमाम-उल-हक(5) का विकेट मात्र 25 रन पर गवां दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 105 गेंदों में 86 रन की साझेदारी की। रिजवान 50 गेंदों में 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं, सलमान ने भी मात्र 5 रन बनाकर अपना विकेट सस्ते में गवां दिया।
Men’s Asian Hockey 5s World Cup Qualifier: भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 15-1 से रौंदा
इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इफ्तिखार अहमद ने कप्तान बाबर का अच्छा साथ निभाया और टीम को एक बड़े स्कोर की ओर लेकर गए। दोनों ने मिलकर 131 गेंदों में 214 रन की शानदार साझेदारी की। इफ्तिखार ने 71 गेंदों में 109 रन तथा बाबर ने 131 गेंदों में 151 रन की शतकीय पारी खेली। Asia Cup 2023 में यह पाकिस्तान के लिए 5वें विकेट के लिए खेली गई अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 10 ओवर में 85 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
Asia Cup 2023 आज से, वर्ल्ड कप से पहले एशिया फतह करने की जंग; ऐसा है टीमों का हाल
बाबर ने तोड़े रिकॉर्ड, जड़ा 19वां शतक
नेपाल की सधी हुई गेंदबाजी के सामने फेल हुई पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी के बाद आज कप्तान बाबर आजम ने अपने कंधे पर टीम की जिम्मेदारी ली और एक जबरदस्त पारी खेलकर टीम को Asia Cup 2023 में पहली जीत की सौगात दी। इफ्तिखार के साथ 131 गेंदों में 214 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए बाबर ने कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये है। बाबर ने मैच के 42वें ओवर में अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए शतक बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
एशिया कप के लीग स्टेज मैच नहीं खेलेंगे KL Rahul, कोच राहुल द्रविड ने की पुष्टि
यह उनका कुल 31वां अंतरराष्ट्रीय शतक है, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों जावेद मियांदाद और सईद अनवर की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान कप्तान ने 151 रन बनाकर ना केवल अपना दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया है, बल्कि एशिया कप के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है। Asia Cup 2023 में 19वां शतक जड़कर बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होेंने वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज 109 मैचों की 102 पारियों में 19 शतक जड़े है। वहीं, अमला ने यह रिकॉर्ड 104 पारियों में बनाया था।
Asia Cup 2023: भारत-पाक सहित सभी देशों की टीमों का ऐलान, यहां देखिए स्क्वॉड
शादब की फिरकी में घूमें नेपाल के बल्लेबाज
Asia Cup 2023 के पहले मैच में 343 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम को मेजबान पाकिस्तान ने अपनी घातक गेंदबाजी से सिर्फ 104 रन पर ढे़र कर दिया। 14 रन पर 3 विकेट गवांने के बाद आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर 78 गेंदों में 59 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। आरिफ ने 38 गेंदों में 26 रन तथा सोमपाल ने 46 गेंदों में सर्वाधिक 28 रन बनाए। टीम की ओर से शादाब खान ने अपनी शानदार फिरकी के दम पर 6.4 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा हारिस राऊफ और शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट हांसिल किए।