एतिहाद स्टेडियम में Manchester City की बर्नले के खिलाफ चौथी जीत
नई दिल्लीः अल्जीरिया के कप्तान रियाद महरेज की शानदार हैट्रिक की मदद से मेजबान Manchester City ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL)के मुकाबले में बर्नले को 5-0 से करारी मात दी। एतिहाद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में फॉरवर्ड महरेज ने छठे, 22वें और 69वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। उनके अलावा मेंडी ने 41वें और टॉरेस ने 66वें मिनट में गोल किया।
एतिहाद स्टेडियम में Manchester City की बर्नले के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है। इस स्टेडियम में मेजबान मैनचेस्टर सिटी अब छह मैचों में बर्नले के खिलाफ 27 गोल कर चुकी है। महरेज EPL में Manchester City के लिए अब तक 59 गोल कर चुके हैं और 41 गोल करने में मदद कर चुके हैं।
क्यों लगाया पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam पर यौन शोषण का आरोप
एसी मिलान ने फिओरेंटीना को को हराया
अपने कोच स्टेफानो पिओली और स्टार स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविक की गैरमौजूदगी के बावजूद एसी मिलान ने रविवार को फिओरेंटीना को 2-0 से हराकर सीरी ए में अपना अजेय अभियान जारी रखा और अंक तालिका में अपने को शीर्ष पर बनाए रखा। पहले हाफ में अलेसियो रोमेगनोली 17वें मिनट के हेडर और फ्रेंक केसी 27वें मिनट के पेनाल्टी पर दागे गोल की बदौलत एसी मिलान ने अपनी जीत सुनिश्चित की।
कोच पिओली कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से उपलब्ध नहीं थे, जबकि इब्राहिमोविक चोटिल होने की वजह से नहीं खेले, लेकिन वह स्टैंड में मौजूद रहकर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते नजर आए। एसी मिलान के अब 23 अंक हो गए हैं और वह इंटर मिलान और सासुओलो से पांच अंक आगे हैं। इंटर मिलान ने शनिवार को सासुओलो पर 3-0 से जीत हासिल की थी।
Domestic Cricket: 20 दिसंबर से मुश्ताक अली और 11 जनवरी से रणजी ट्रॉफी !!
लीड्स युनाइटेड ने एवर्टन को दी मात
डियास बेल्लोई के एकमात्र विजयी गोल के सहारे लीड्स युनाइटेड ने ईपीएल के मुकाबले में एवर्टन को 1-0 से हरा दिया। इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ तक गोलरहित थीं, लेकिन दूसरे हाफ में लीडस युनाइटेड ने 79वें मिनट में बेल्लोई के गोल के सहारे मैच में 1-0 की बढ़त बना ली और उसने अपनी इस बढ़त को निर्धारित समय तक कायम रखा। लीड्स युनाइटेड की टीम इससे पहले चार मैचों में एवर्टन से हार चुकी थी। इस जीत के बाद अब वह अंक तालिका में 11वें नंबर पर पहुंच गई है।