Football: भारतीय महिला टीम का ट्रेनिंग कैंप आज से

0
1258
Indian women Football team first training camp today after 9 months corona latest sports news in hindi
Advertisement

महिला Football टीम के कैंप के लिए एसओपी जारी, बायो-बबल तैयार

नई दिल्ली। लंबे अंतराल के बाद भारतीय महिला Football टीम का ट्रेनिंग कैम्प आज से शुरू हो रहा है। गोवा में लगने वाले इस कैंप में कोरोना के बीच कोच मेयमोल रॉकी के अंडर में 9 महीने के बाद महिला फुटबाॅल टीम मैदान पर वापसी करेगी। इसके लिए गोवा में बायो-बबल तैयार किया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के मुताबिक, Football कैम्प के लिए कोविड गाइड लाइंस के अनुसार ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) जारी कर दी गई है। पूरी ट्रेनिंग केंद्र सरकार और साई के तयशुदा प्रोटोकाॅल के अनुसार ही होगी।

Manchester City ने जारी रखा अपना विजय अभियान

कैंप से पहले कोच रॉकी ने बताया कि टीम ट्रेनिंग फिर से शुरू करने को लेकर पूरी तरह तैयार है। हमारा फोकस 2022 में होने वाले फीफा वुमन्स एशियन कप पर है। उन्होंने कहा कि एशियन कप हमारी महिला सीनियर नेशनल Football टीम के एक अहम इवेंट है। हालांकि, हमने ओलिंपिक क्वालिफायर में भी हिस्सा लिया था, लेकिन एशियन कप अपने आप में एक बड़ी और अलग चुनौती है।

इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

  • अपने होमटाउन से निकलने से पहले Football खिलाड़ी को मान्यता प्राप्त लैब से कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य है। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वह ट्रैवल कर सकते हैं। बिना टेस्ट रिपोर्ट के कैंप में आना संभव नहीं है।
  • खिलाड़ियों और स्टाॅफ को गोवा पहुंचकर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा। टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही खिलाड़ियों को कमरों में प्रवेश की इजाजत होगी।
  • Football कैंप में आने वाले खिलाड़ियों को यहां पहले 7 दिन तक क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान मेडिकल स्टाॅफ खिलाड़ियों की हैल्थ मॉनिटरिंग करेगा।
  • 8वें दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग से जुड़ सकेंगे।
  • इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।

भारत में होगा महिला एशिया Football कप 2022
2022 में होने वाला अंडर-17 महिला Football विश्व कप भारत में होने वाला दूसरा फीफा टूर्नामेंट है। इससे पहले देश को 2017 में अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेजबानी मिल चुकी है। वहीं, वुमंस एशियन फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here