Wrestling: राष्ट्रीय चैंपियनशिप का अब जनवरी 2021 में होगा आयोजन
नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) को स्थगित कर दिया है। अब इस चैंपियनशिप को जनवरी 2021 में आयोजित किया जा सकता है। महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति के कारण यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हालात अभी भी ठीक नहीं है। ऐसे में राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) कराना ना तो संभव है और ना ही यह खिलाड़ियों के हित में है। ऐसे में अबहम कोशिश करेंगे कि अगले साल जनवरी के आखिरी में इसका आयोजन किया जा सके।’
पहलवान नरसिंह यादव Corona पॉजिटिव, साई ने की पुष्टि
दरअसल, हर साल भारतीय कुश्ती महासंघ राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) का आयोजन करता है। 2020 का आयोजन अब होना था, लेकिन इसे कोरोना के कारण अगले साल के लिए टाल दिया गया है। इस कारण अब वर्ष 2021 में दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप होंगी। एक 2020 के कोटे की और दूसरी 2021 की। तोमर ने कहा, ‘हमने पहले भी ऐसा किया है जब हालात के कारण हमें ऐसा फैसला लेना पड़ा था।’
बिग बैश लीग: सिडनी थंडर ने जीता, मेलर्बन स्टार्स का सपना टूटा
18 से 20 दिसंबर तक होना था आयोजन
इस साल National Wrestling Championship 18 से 20 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के गोंडा में होनी थी। तोमर ने कहा कि कोई और राज्य इसकी मेजबानी का इच्छुक हो तो स्थान बदला भी जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्बिया के बेलग्रेड में 12 से 18 दिसंबर तक होने वाले व्यक्तिगत विश्व कप के लिए वे भारतीय टीम भेजने को तैयार हैं।
टीम इंडिया पर ICC ने लगाया जुर्माना, जानिए क्या रहा कारण
उन्होंने कहा, ‘हमने ट्रायल नहीं कराने का फैसला किया है और वे ही पहलवान इसमें जाएंगे जो दिल्ली में फरवरी में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेंगे। बजरंग पूनिया (65 किलो), विनेश फोगाट (53 किलो), जितेंदर कुमार (74 किलो) और सोमबीर राठी (92 किलो) ने बाहर रहने की अनुमति मांगी थी जो दे दी गई है।’
तोमर ने कहा, ‘बजरंग, विनेश और सोमबीर के वर्ग में कोई भाग नहीं लेगा। वहीं 74 किलो में नरसिंह यादव भारत की नुमाइंदगी करेंगे। इनके अलावा अंशु मलिक 57 किलो में और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक 65 किलो वर्ग में उतरेगी।