नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) शुरू होने में अब मात्र 49 दिन बचे हैं। इससे पहले इंडियन रेसलिंग (Wrestling) को एक और बड़ा झटका लगा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोटा प्राप्त कर चुका एक पहलवान डोप टेस्ट में फेल हो गया। उन पर कोई प्रतिबंधित पदार्थ लेने का आरोप है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने एंटी डोपिंग के नियम का उल्लंघन करने के लिए फिलहाल इस रेसलर को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, रिपोर्ट में इस रेसलर की पहचान नहीं बताई गई है, क्योंकि उनका सैंपल-B टेस्ट अभी बाकी है।
Forbes : 229 करोड़ की कमाई के साथ विराट कोहली सूची में 59वें नंबर पर
NADA ने इस पर बात करने से किया इनकार
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, जबकि नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने इस पर कोई बात करने से मना कर दिया। डोप टेस्ट में फेल हुए रेसलर की ओलिंपिक में भागीदारी अब अनिश्चित है। इसके साथ ही भारत पर एक कोटा गंवाने का भी खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक से 10 दिन पहले कोटा हासिल कर चुके पहलवान नरसिंह यादव भी डोप टेस्ट में फेल हुए थे। इसके बाद वे ओलिंपिक में भाग नहीं ले सके थे।
French Open 2021 : तीसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविक और रोजर फेडरर
रेसलिंग में भारत के 8 खिलाड़ियों ने ओलंपिक कोटा हासिल किया
रेसलिंग में भारत के 8 खिलाड़ियों ने ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल ओलिंपिक में जा रहा है। इससे पहले 2016 में रियो में 7 रेसलर गए थे। 8 में से 4 पुरुष और 4 महिला पहलवान हैं। इस बार रवि कुमार दहिया, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, सुमित मलिक, सीमा बिस्ला, विनेश फोगाट, अंशु मलिक और सोनम मलिक टोक्यो जा रहे हैं। इनमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और दीपक पूनिया विश्व रैंकिंग में टॉप थ्री में शामिल हैं। इनसे मेडल की उम्मीद है।
Tennis : विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी French Open से बाहर
2019-20 में रेसलिंग में डोप टेस्ट फेल होने के 12 मामले सामने आए
इस खेल में डोपिंग में फेल होने के भी सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। NADA के 2019-2020 के रिकॉर्ड के अनुसार, रेसलिंग एंटी डोपिंग के नियम का उल्लंघन करने वाला तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट है। इससे आगे सिर्फ एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग ही है। 2019-20 में रेसलिंग में डोप टेस्ट फेल के 12 मामले सामने आए थे।