WFI Elections: अध्यक्ष पद के लिए बूजभूषण के वफादार संजय सिंह और अनीता श्योराण में सीधा मुकाबला

0
287
WFI Elections contestant’s final list announced, sanjay singh and anita shyoran will face each other for the post of president
Advertisement

नई दिल्ली। WFI Elections: अपने जमाने के दिग्गज पहलवान करतार सिंह उन पांच उम्मीदवारों में शामिल हैं जो भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के 12 अगस्त को होने वाले चुनाव में उपाध्यक्ष के चार पदों के लिए दौड़ में हैं। बैंकाक (1978) और सियोल (1986) एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले करतार पूर्व में डब्ल्यूएफआई के महासचिव रह चुके हैं और उन्हें कई वर्षों का प्रशासनिक अनुभव है। उनके अलावा उपाध्यक्ष पद की दौड़ में असित कुमार साहा (बंगाल), जय प्रकाश (दिल्ली), मोहन यादव (मध्य प्रदेश) और एन फोनी (मणिपुर) शामिल हैं।

WFI को अभी नहीं मिलेगा नया अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने लगाई चुनाव पर रोक

अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार प्रबल दावेदार

अध्यक्ष पद के लिए डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के वफादार संजय कुमार सिंह (उत्तर प्रदेश) और राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण के बीच सीधा मुकाबला होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार WFI Elections में 38 वर्षीय अनीता को बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित उन छह पहलवानों का समर्थन हासिल है, जिन्होंने बृजभूषण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था। दिलचस्प बात यह है कि अनीता बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के मामले में गवाह भी है।

BWF World Junior Championship के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष और उन्नति करेंगे नेतृत्व

बृजभूषण गुट ने सभी 15 पदों के लिए नामांकन भरे

WFI Elections के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एमएम कुमार ने जो आधिकारिक सूची जारी की उसके अनुसार संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए चार जबकि कार्यकारी समिति के पांच पदों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। बृजभूषण गुट ने सभी 15 पदों के लिए नामांकन भरे हैं और रिपोर्टों के अनुसार वह कई प्रमुख पदों पर जीत के दावेदार हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बृजभूषण गुट के आईडी नानावटी और असम के देवेंद्र कादियान के बीच मुकाबला होगा।

IND vs WI: आज सीरीज बचाने की मशक्कत, जीत के लिए बदलाव जरूरी है, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

असम कुश्ती संघ को चुनाव में शामिल होने की अनुमति

असम कुश्ती संघ को मतदाताओं की सूची में शामिल कर दिया गया था। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित की गई तदर्थ समिति ने WFI Elections के लिए असम को इस सूची में शामिल करने को मंजूरी दी थी। चुनाव अध्यक्ष (1), वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1), उपाध्यक्ष (4), महासचिव (1), कोषाध्यक्ष (1), संयुक्त सचिव (2) और कार्यकारी सदस्य (5) पदों के लिए होंगे। रिपोर्टों के अनुसार बृजभूषण गुट को छोडक़र विरोधी खेमे में चले गए हैं। बृजभूषण गुट के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हम 12 अगस्त को होने वाले चुनाव में उन्हें वोट नहीं देंगे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here