Youth Commonwealth Games: शॉआन और अनुप्रिया ने दिलाए भारत को 2 पदक

0
373
Youth Commonwealth Games Shawan and Anupriya gave India two medals latest sports news in hindi
Pic Credit: @Media_SAI
Advertisement

त्रिनिदाद। Youth Commonwealth Games में आज भारत को दो मेडल प्राप्त हुए हैं, जिसमें पहला मेडल स्विमिंग में शॉआन गांगुली ने तथा दूसरा मेडल महिला शॉट पुट में अनुप्रिया ससी ने जीता है। त्रिनिदाद और टोबागो में आयोजित किये जा रहे यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें संस्करण में भारत की ओर से 24 खिलाड़ियों ने 4 खेलों में भाग लिया है। जिसमें एथलेटिक्स, स्विमिंग, साइक्लिंग और ट्राइथलॉन शामिल है।

BWF World Junior Championship के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष और उन्नति करेंगे नेतृत्व

4 अगस्त से 11 अगस्त तक चलने वाले Youth Commonwealth Games में भारत को अब-तक सिर्फ 2 ही मेडल प्राप्त हुए है। अंक तालिका में भारत इस समय 12वें स्थान पर चल रहा है। सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 24 मेडल, दूसरे पर इंग्लैंड 16 मेडल और तीसरे पर कनाडा 9 मेडल जीत चुके है।

WFI Elections: अध्यक्ष पद के लिए बूजभूषण के वफादार संजय सिंह और अनीता श्योराण में सीधा मुकाबला

शॉआन और अनुप्रिया ने दिलाए मेडल

Youth Commonwealth Games में आज शॉआन ने भारत को इस संस्करण का पहला पदक दिलाया। उन्होंने स्विमिंग की 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा को 4ः25.47 के समय में पूरा कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पदक जीतने के साथ ही शॉआन ने युथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए अब-तक सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन भी किया है। कॉमनवेल्थ में भारत को दूसरा मेडल अनुप्रिया ससी ने जिताया। एथलीट अनुप्रिया ने महिलाओं की शॉट पुट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने 15.62 मीटर का थ्रो फेंककर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here