Kylian Mbappe चोटिल, 3 हफ्ते रहेंगे ग्राउंड से दूर

0
431

फ्रेंच कप के फाइनल में लगी टखने में चोट

नई दिल्ली, एजेंसी। स्टाॅर फुटबाॅलर Kylian Mbappe चोट के कारण 3 हफ्ते ग्राउंड से बाहर रहेंगे। Mbappe को 3 दिन पहले फ्रेंच कप के फाइनल में चोट लग गई थी। पेरिस सेंट जर्मेन क्लब (पीएसजी) ने इस बारे में बताया कि एम्बाप्पे के दाएं टखने में चोट है। स्कैन में पता चला कि उनके लिगामेंट में गहरी चोट है। उसे ठीक होने में 3 हफ्ते का वक्त लगेगा।

चोट के कारण Mbappe की 12 अगस्त को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अटलांटा के खिलाफ खेलने की उम्मीद बहुत कम है। इसके अलावा वे इस हफ्ते शुक्रवार को लियोन के खिलाफ होने वाले लीग कप का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे।

दरअसल, Mbappe को मैच के पहले हाफ में सेंट एटिने के कप्तान लोइक पेरिन ने गलत ढंग से टैकल किया। इससे उनकी टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद वे रोते हुए मैदान से बाहर गए और रैफरी ने एटिने के कप्तान को इस फाउल के कारण बाहर कर दिया। एटिने को बाकी बचा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा था और पीएसजी ने 1-0 से यह मुकाबला जीता था।

लीवरपूल नहीं पीएसजी के साथ ही रहेंगे Mbappe

इस महीने की शुरुआत में Mbappe ने भविष्य को लेकर लग रही अटकलों को खत्म करते हुए साफ किया था वे अगले सीजन में भी पीएसजी के साथ बने रहेंगे। उन्हें लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि वे प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाले लिवरपूल के साथ करार कर सकते हैं। वहीं, इस सीजन में ला लिगा का खिताब जीतने वाला रियाल मैड्रिड भी उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखा रहा है।

फ्रांस के अहम खिलाड़ी

21 साल की कम उम्र में ही Mbappe 4 बार फ्रांस की लीग-1 का खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने तीन बार पीएसजी और एक बार मोनाको के साथ रहते हुए यह सफलता हासिल की। इसके अलावा 2018 में फ्रांस को फीफा वर्ल्ड दिलाने में भी उनकी भूमिका अहम रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here