ISL 2021: मुंबई सिटी FC ने पहली बार जीता खिताब

0
494
ISL 2021 Mumbai City FC wins maiden title beat ATK Mohun Bagan Latest Sports
Image Credit: Twitter/ @IndSuperLeague
Advertisement

ISL 2021: मुंबई सिटी FC ने फाइनल में एटीके मोहन बागान को किया परास्त 

नई दिल्ली। मुंबई सिटी FC ने शनिवार को पहली बार इंडियन सुपर लीग (ISL 2021) के खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुंबई सिटी ने खिताबी मुकाबले में एटीके मोहन बागान को 2-1 से शिकस्त दी। एटीके मोहन बागान का विलय के बाद यह पहला जबकि अब तक चौथा फाइनल मैच था। परंतु एटीके मोहन बागान का चौथा खिताब जीतने का सपना टूट गया।

Tennis : स्टेफानोस सितसिपास हारकर बाहर, मेदवेदेव अगले दौर में

18 वें मिनट में विलियम्स ने दिलाई थी एटीके मोहन बागान को बढ़त

मुंबई सिटी FC और एटीके मोहन बागान के बीच हुए ISL 2021 के इस खिताबी मुकाबले में 18वें मिनट में विलियम्स ने शानदार गोल दागकर एटीके मोहन बागान को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। वहीं, 29वें मिनट में टीरी के ऑनगोल की वजह से मुंबई सिटी एफसी ने मैच में 1-1 की बराबरी की।

Senior National Volleyball Championship: हरियाणा पुरुष और केरल की महिला टीमें चैंपियन

ISL 2021: बिपिन ने 90वें मिनट में गोल दागकर दिलाई जीत

इसके बाद काफी समय तक दोनों टीमें बढ़त बनाने की कोशिश में जुटी रही,  दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि मैच में अंतिम क्षण में मुंबई सिटी की तरफ से बिपिन ने (90वें मिनट में) शानदार गोल किया और अपनी टीम को जीत दिला दी। और मुंबई सिटी FC इस शानदार जीत के कारण एटीके मोहन बागान का लगातार दूसरी बार ISL खिताब जीतने का सपना टूट गया।

T-20 इंटरनेशनल : Yuzvendra Chahal ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

पिछले साल एटीके ने मारी थी बाजी

इंडियन सुपर लीग (ISL) का वर्ष 2014 का खिताब एटीके ने अपने नाम किया था। वहीं इसके बाद साल 2015 में चेन्नईयन एफसी इस खिताब का विजेता बना। इसके बाद वर्ष 2016 में एटीके, 2017-18 में चेन्नईयन एफसी, 2018-19 में बंगलूरू एफसी ने बाजी मारी थी। पिछले से 2019-20 में एटीके ने बाजी मारी कर यह खिलाब जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here