तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए David Warner समेत दो खिलाड़ी फिट
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियन टीम का ऐलान किया है। टीम में अब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर David Warner, विल पुकोवस्की और तेज गेंदबाज सीन एबाॅट की वापसी हो रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बर्न्स को अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया है।
New Zealand ने पाकिस्तान को दी 101 रनों से मात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाना है। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में David Warner को ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। वाॅर्नर टेस्ट सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब तीसरे टेस्ट के लिए उनकी टीम में वापसी हो गई है। David Warner की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी।
Cricket World के सभी दिग्गजों से आगे Jasprit Bumrah
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा कि David Warner अब इंजरी से पूरी तरह उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं। उनहों ट्रेनिंग और प्रैक्टिस का पूरा मौका दिया जा रहा है ताकि तीसरे टेस्ट तक वो पूरी लय में आ सकें। सिडनी टेस्ट में टीम को वाॅर्नर की जरूरत है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सलेक्टर ट्रेवर होंस ने कहा कि वाॅर्नर, एबाॅट और पुकोवस्की गुरूवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
IND vs AUS: Rohit Sharma की एंट्री से होगी मयंक अग्रवाल की विदाई!!
पुकोवस्की प्रैक्टिस मैच मे हुए थे चोटिल
प्रैक्टिस मैच के दौरान कन्कशन का शिकार बने पुकोवस्की को भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा था। चीफ सलेक्टर के अनुसार, लगभग फिट हो चुके पुकोवस्की को कन्कशन के प्रोटोकॉल के कारण थोड़ा और रिकवर करना होगा और तीसरे टेस्ट तक वे ठीक हो जाएंगे ।
Syed Mushtaq Ali Trophy: कोरोना संक्रमण फैला, टीम का कैम्प स्थगित
तीसरे और चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की टीम
टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कपतान), स्टीव स्मिथ, David Warner, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन, मार्कस हैरिस, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, मिशेल स्वेप्सन।