Anshu Malik इंडिविजुअल रेसलिंग विश्व कप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय रेसलर
बेलग्रेड। सर्बिया में चल रहे इंडिविजुअल Wrestling World Cup में Anshu Malik ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ये इस विश्वकप का भारत का अभी तक का एकमात्र पदक है। 19 वर्षीय अंशु को फाइनल में मोल्दोवा की अनास्तासिया निकिता से 5-1 से हार का सामना करना पड़ा।
Anshu Malik का यह मेडल भारत के लिए काफी महत्व रखता है। अंशु ने 2020 की शुरूआत में रोम में स्टैटेड मैटेओ पेलिकॉन मेमोरियल मीट से सीनियर वर्ग में खेलने की शुरूआत की थी। अपने शानदार करियर में अंशु कनाडा की 59 किग्रा विश्व चैंपियन लिंडा मोरिस, और 2014 की युवा ओलंपिक गेम्स चैंपियन ग्रेस बैलेन जैसी शीर्ष खिलाड़ियों को हरा चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता है।
2030 के Asian Games की मेजबानी करेगा दोहा
बेलग्रेड में Anshu Malik ने 57किलो भारवर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल तक के सफर में अंशु ने जर्मनी की लौरा मर्टेंस पर 3-1 से जीत हासिल की, जबकि 2019 यूरोपीय खेलों की कांस्य पदक विजेता एलोना कोलेनिक एजेरबीजन को 4-2 से हराया। सेमीफाइनल में अंशु ने वेरोनिका चुमिकावा को पिन किया। ऐसे में उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। लेकिन Wrestling World Cup फाइनल में अंशु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं और रजत से संतोष करना पड़ा।
फुकुशिमा से निकलेगी Tokyo Olympic की टार्च रिले
ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं निकिता
फाइनल में अंशु को 5-1 से हराने वाली मोल्दोवा की अनास्तासिया निकिता टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। पिछले साल हुई विश्व चैंपियनशिप में 57 किलो भारवर्ग में 5वें स्थान पर रहते हुए उसने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। जबकि 2020 में हुई यूरोपीय चैंपियनशिप में 59 किग्रा वर्ग में निकिता चैेंपियन बनीं।
Challenger Trophy: गेंदबाजी में टाॅप पर मोहित, बल्लेबाजी में मानेन्द्र और यश का जलवा
बेलग्रेड में भारत का अभी तक एकमात्र पदक
Anshu Malik का रजत पदक बेलग्रेड में भारत की उम्मीदों का अभी तक एकमात्र सहारा रहा है। अंशु के अलावा कोई भी दूसरा भारतीय पहलवान इस साल पदक नहीं जीत सका है। विश्व कांस्य पदक विजेता और एशियाई चैंपियन रवि दहिया तो पहले ही राउंड में हंगरी के खिलाड़ी से हारकर बाहर हो गए। बाकी खिलाड़ी भी कोई खास प्रदर्शन नहीं पाए हैं। Anshu Malik की कोशिश अब 57 किलो भारवर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की है। इस भारवर्ग में अभी तक कोई भी भारतीय रेसलर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं पाया है।