Team India का अगले 8 महीने ये रहेगा शेड्यूल, 6 सीरीज खेलेगी

0
340
Read schedule of Team India for the next 8 months, T20 World Cup, Champions Trophy, Rohit Sharma
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: T20 World Cup चैंपियन बनी टीम इंडिया अब नए मिशन पर है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज 6 जुलाई से शुरू होने जा रही है। वहीं इसी महीने टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी। हालांकि इस सीरीज का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। कुल मिलाकर टीम इंडिया का आगामी शेड्यूल भी काफी व्यवस्त रहने वाला है। इसके अनुसार भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद फरवरी 2025 तक कुल 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलनी हैं। इसमें 3 सीरीज विदेश में और 3 भारत में खेलनी हैं। फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा।

इसके अलावा Team India 2 वनडे सीरीज भी इसी दौरान खेलेगी। पहली वनडे सीरीज श्रीलंका में होगी। जबकि दूसरी भारत में ही इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। साफ है कि भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूत टीम बनाने और बाकी तैयारी के लिए सिर्फ 6 वनडे मैच ही रहेंगे।

IND W vs SA W : राणा की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया ने 10 विकेट से धोया

ये है भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल (वर्ल्ड कप के बाद से फरवरी 2025 तक)…

Team India का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024)

6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा (जुलाई-अगस्त 2024) – इस सीरीज का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है.
बांग्लादेश का भारत दौरा (2024)

19-24 सितंबर- पहला टेस्ट, चेन्नई
27 सितंबर-1 अक्टूबररू दूसरा टेस्ट, कानपुर
6 अक्टूबर- पहला टी20, धर्मशाला
9 अक्टूबर- दूसरा टी20, दिल्ली
12 अक्टूबर- तीसरा टी20, हैदराबाद

Team India: रोहित-कोहली की जगह इन खिलाड़ियों की लग सकती है लॉटरी

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)

16-20 अक्टूबर- पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर- दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर- तीसरा टेस्ट, मुंबई

Team India का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)

22-26 नवंबर- पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर- तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर- चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी- पांचवा टेस्ट, सिडनी

Team India: टी20 की कप्तानी की रेस में ये 4 खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल (2025)

22 जनवरी- पहला टी20, चेन्नई
25 जनवरी- दूसरा टी20, कोलकाता
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे
2 फरवरी- पांचवां टी20, मुंबई
6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद