Team India: रोहित-कोहली की जगह इन खिलाड़ियों की लग सकती है लॉटरी

0
238
These Players Replace Virat Kohli Rohit Sharma Ravindra Jadeja In India t20 Squad Team India

मुंबई। Team India: T20 World Cup 2024 जीतने के बाद Team India के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया। तीनों ही दिग्गज अब क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप यानि टी20 क्रिकेट में खेलते दिखाई नहीं देंगे। रोहित के जाने के बाद कयास लगने लगे हैं कि टीम का नया कप्तान टी20 में कौन होगा। लेकिन उससे अलावा एक बड़ा सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि इन तीनों के संन्यास के बाद वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम में एंट्री की सबसे मजबूत दावेदारी है।

रोहित, विराट और जडेजा की अनुपस्थिति में Team India को अब उन खिलाड़ियों की तलाश होगी जो आगे बढ़कर टीम को लीड करें और ऑलराउंडर प्रदर्शन भी करें। ऐसे में आईए जानते हैं उन कुछ खिलाड़ियों के बारे में जिनकी दावेदारी टी20 टीम के लिए सबसे मजबूत मानी जा रही है।

Team India के नए कोच का ऐलान श्रीलंका दौरे से पहले, 27 जुलाई से होगी सीरीज

यशस्वी जायसवाल

टी20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे यशस्वी जायसवाल का दावा सबसे मजबूत है। Team India के लिए वर्ष 2023 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब तक 17 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 161.93 के स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए एक साल से भी कम वक्त हुआ है, इसके बावजूद उन्होंने शतक और चार अर्धशतक बनाए हैं। बतौर ओपनर इनका दावा सबसे मजबूत है।

शुभमन गिल

दाएं हाथ के दमदार बल्लेबाज पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 में वह रोहित शर्मा के ओपनिंग साथी भी थे। गिल ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में डेब्यू किया था। अब तक युवा बल्लेबाज ने भारत के लिए 14 मैचों में 335 रन बनाए हैं। उन्होंने 147.57 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। जिम्मबाब्वे दौरे के लिए उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पांच टी20 मैचों की सीरीज में वह अपनी कप्तानी और बल्ले से प्रभावित कर सकते हैं। यशस्वी के जोड़ीदार के तौर पर गिल सबसे बड़ी पसंद हो सकते हैं क्योंकि रोहित और विराट की अनुपस्थिति में अब Team India को उन जैसे ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जरूरत होगी।

Team India: टी20 की कप्तानी की रेस में ये 4 खिलाड़ी शामिल

केएल राहुल

केएल राहुल भले ही टी20 विश्व कप 2022 के बाद से टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं, लेकिन रोहित और कोहली के जाने के बाद अनुभवी बल्लेबाज को मौका मिल सकता है। शीर्ष क्रम में वह भारत के लिए बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। रोहित और कोहली के बाद राहुल बल्ले से एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। उनका विकेटकीपिंग में भी कोई तोड़ नहीं है। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। केएल राहुल के नाम दो शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं।

अभिषेक शर्मा

2018 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले अभिषेक शर्मा का दावा भी बेहद मजबूत है। अभिषेक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। IPL 2024 में उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 204.21 की शानदार स्ट्राइक रेट से अपने 16 मैचों में 484 रन बनाए। वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी विरोधियों के लिए मुसीबत साबित हुए हैं। अब तक उन्हें Team India के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उम्मीद है कि जिम्बाब्वे सीरीज में अभिषेक अपने बल्ले की छाप छोड़ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो रवींद्र जडेजा की जगह बतौर ऑलराउंडर उनका चयन हो सकता है।

भीषण तूफान में अटकी Team India, भारत वापसी में होगी देरी

ईशान किशन

25 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर, 2023 को खेला था। इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 796 रन बनाए। ईशान किशन ने 124.37 के स्ट्राइक रेट से छह अर्धशतक लगाए हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो टीम को बाएं और दाएं का संयोजन बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

ऋतुराज गायकवाड़

Team India के लिए 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 140.05 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बना चुके ऋतुराज गायकवाड़ भी इस दौड़ में शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि वह चयनकर्ताओं की नजरों में हैं। 27 वर्षीय बल्लेबाज के नाम इस प्रारूप में एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं।