IND W vs SA W : राणा की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया ने 10 विकेट से धोया

0
258
IND W Vs SA W Test match India Women team defeated South Africa, Sneh rana took 10 Wickets
Advertisement

चेन्नई। IND W vs SA W: भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम ने भी साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी रिकॉर्ड 603 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीक पहली पारी में 266 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 373 रन बनाए और 36 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 9.2 ओवर में 10 विकेट के शेष रहते जीत दर्ज की। शुभा सतीश 13 और शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।

स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। राणा ने मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने 8 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके।

वोलवार्ड्ट ने ठोका अपना पहला टेस्ट शतक

भारत ने इससे पहले 2002 में भी साउथ अफ्रीका को दस विकेट से हराया था। IND W vs SA W मैच की पहली पारी में 266 रन पर आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 122 और सुने लुस ने 109 रन बनाए। अपने तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 232 रन से आगे खेलते हुए वोल्वार्ड्ट और मारिजान कप्प ने रन बनाना जारी रखा। वोल्वार्ड्ट ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और एक ही साल में टेस्ट, वनडे तथा टी20 में शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई।

Team India: रोहित-कोहली की जगह इन खिलाड़ियों की लग सकती है लॉटरी

पारी की हार टालने में कामयाब रही दक्षिण अफ्रीका

कप्प को दीप्ति शर्मा ने 31 के स्कोर पर रन आउट किया। वहीं स्नेह राणा ने डेल्मी टकर को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। वोल्वार्ड्ट 122 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर रन आउट हुईं। साउथ अफ्रीका ने 300 रन का आंकड़ा पार किया जो भारत के खिलाफ उसका सर्वाेच्च टेस्ट स्कोर है। IND W vs SA W मैच में लंच के बाद सिनालो जाफ्टा रिटायर्ड हर्ट हो गईं। जबकि एन्ने डेर्कसन पांच रन बनाकर पूजा वस्त्राकर का शिकार हुई। नेदीन डि क्लेर्क और क्लास ने 23 रन की साझेदारी निभाकर टीम को पारी की हार से बचाया।