भीषण तूफान में अटकी Team India, भारत वापसी में होगी देरी

0
244
T20 World Cup Champion Team India stuck in Barbados due to severe hurricane, delay in returning to India
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: T20 World Cup Champion टीम इंडिया की भारत वापसी पर संकट खड़ा हो गया है। करीब एक महीने तक चले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप जीतने का 13 साल का इंतजार समाप्त किया। अब देशवासी अपनी टीम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसमें पेंच फंस गया है। दरअसल, जिस बारबडोस में टीम इंडिया ने अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता है, वहां जबर्दस्त तूफान का खतरा मंडरा रहा है।

टी20 विश्व कप विजेता Team India हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंस गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया को सोमवार को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था और उसके बाद भारत के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका है। हरिकेन बेरिल आज रात को बारबाडोस में प्रभावी होगा, जिसकी वजह से वहां का एयरपोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

T20 World Cup Final: ऐसे जीती टीम इंडिया हारी हुई बाजी, जानिए आखिरी 4 ओवर्स का रोमांच

इसलिए अब भारतीय टीम मौसम ठीक होने और बारबाडोस एयरपोर्ट पर कामकाज शुरू होने के बाद एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। ऐसी संभावना है कि Team India को बारबाडोस से बाहर निकलने के लिए सोमवार देर शाम या मंगलवार सुबह तक इंतजार करना पड़ सकता है। टीम और स्टाफ सीधे बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। ऐसे में भारतीय टीम के 3 जुलाई तक देश पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है। बेरिल को कैटेगरी 4 (दूसरा सबसे गंभीर तूफान) में अपग्रेड कर दिया गया है। टीम इंडिया होटल के अंदर ही रहेगी। कोई नहीं जानता कि अगले 24 घंटों में क्या होने वाला है। ट्रैवल प्लान को लेकर अभी अनिश्चिता कायम है।

T20 World Cup जीतने के बाद विराट-रोहित ने लिया टी20 क्रिकेट से संन्यास

कहां है बारबाडोस?

बारबाडोस अन्य वेस्ट इंडीज द्वीपों के पूर्व में अटलांटिक महासागर में स्थित है। बारबाडोस लेसर एंटिलीज़ का सबसे पूर्वी द्वीप है। बारबाडोस के पड़ोसियों में उत्तर में सेंट लूसिया, पश्चिम में सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और दक्षिण में त्रिनिदाद और टोबैगो शामिल हैं। यह काफी समतल द्वीप है। यहां 13 साल के इंतजार के बाद Team India ने वनडे या T20I के फॉर्मेट में कोई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। आखिरी बार भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर 4 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा है।