French Open: 17वीं बार क्वार्टर फाइनल में जोकोविच, राफेल नडाल को पीछे छोड़ा

0
206
French Open 2023 novak djokovic beats john paul verillas to reach into quarter finals, breaks Rafael nadal’s record
Advertisement

पैरिस। French Open: टेनिस की दुनिया में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने 22-22 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। लेकिन इस बार चोट की वजह से राफेल नडाल फ्रेंच ओपन 2023 में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में जोकोविच के पास उन्हें पीछे छोडऩे का अच्छा मौका है। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जॉन पॉल वेरिलस को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली और उन्होंने नडाल को का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

WTC Final के लिए प्लेइंग XI चुनना बना सिरदर्द, स्टार खिलाड़ी भी बैठेंगे बाहर

17वीं बार जोकोविच पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जॉन पॉल वेरिलस को हराकर रिकॉर्ड 17 वीं बार French Open के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। जोकोविच ने इसके साथ ही राफेल नडाल के 16 बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन फ्रेंच ओपन के अपने 16 क्वार्टर फाइनल में से नडाल 14 को खिताब में बदलने में सफल रहे है।

SL vs AFG: लय में लौटी श्रीलंका, दूसरे वन डे में अफगानिस्तान को 132 रनों से रौंदा

जोकाविच ने आसानी से जीता मैच

रोलां गैरां के 2016 और 2021 के विजेता नोवाक जोकोविच को French Open के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कोई पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने लगभग दो घंटे तक चले एकतरफा मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 94वें स्थान पर काबिज वेरिलस को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। इस दौरान सर्बिया के 36 साल के खिलाड़ी ने 35 विनर लगाए जबकि उनके खिलाफ सिर्फ 15 विनर लगे। जोकोविच ग्रैंड स्लैम में 55वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे है और इस मामले में वह सिर्फ महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (58 ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल) से पीछे है।

ENG vs IRE: बेन स्टोक्स ने कुछ नहीं करके बनाया रिकॉर्ड, 146 साल में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

अब 11वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव से सामना

तीसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच के सामने 11वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव की चुनौती होगी। दोनों खिलाडिय़ों के बीच नौ मुकाबलों में खाचानोव एक जीत दर्ज करने में सफल रहे है। खाचानोव ने अंतिम-16 के एक अन्य मैच में लोरेंजो सोनेगो 1-6, 6-4, 7-6, 6-1 से शिकस्त दी। महिलाओं के वर्ग में दो गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा और करोलिना मुचोवा French Open के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। क्वार्टर फाइनल में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगी। फ्रेंच ओपन 2021 की उपविजेता पाव्लुचेंकोवा ने 28वीं रैंकिंग की खिलाड़ी एलिस मर्टेंस को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया। मुचोवा ने एलिना अवनेस्यान को 6-4, 6-4 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here