T20 World Cup: अफगानिस्तान का धमाका, ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से धोया

0
345
T20 World Cup 2024 Super 8 AUS vs AFG, Afghanistan explodes, beats Australia
Advertisement

सेंट विन्सेंट। T20 World Cup 2024 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान के नाम दर्ज हो गया है। अफगानिस्तान ने सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक संघर्ष में 21 रनों से मात दे दी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 19.2 ओवर्स में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे गुलबदीन नईब जिन्होंने 4 अहम विकेट झटककर कंगारू टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत भी मैच में खराब रही लेकिन ग्लैन मैक्सवेल ने 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करवाई। लेकिन 106 रनों के स्कोर पर मैक्सवेल का विकेट गिरते ही कंगारू टीम की जीत की उम्मीदें भी टूट गईं। मैक्सवेल एक तरफ छोर संभाल रहे थे और दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिर रहे थे। यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने भी 3 विकेट हांसिल किए।

T20 World Cup: भारत vs बांग्लादेश मैच में बन गए बड़े रिकॉर्ड, विराट रनों के पहाड़ पर

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत

महज 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की T20 World Cup 2024 के इस अहम मुकाबले में शुरूआत बेहद खराब रही। टीम को ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका शून्य पर ही लग गया। नवीन उल हक ने हेड को अपना शिकार बनाया। टीम इस झटके से उबर पाती उससे पहले ही 18 रनों के टीम स्कोर पर कप्तान मिचेल मार्श भी नवीन उल हक को ही अपना विकेट दे बैठे। मार्श ने 12 रन बनाए। इसके कुछ ही देर बाद डेविड वार्नर भी मोहम्मद नबी का शिकार बन गए। वॉर्नर ने 3 रनों का योगदान दिया। अब टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन हो चुका था।

अफगानिस्तान ने 148 रन बनाए

अफगानिस्तान ने T20 World Cup के सुपर 8 चरण के इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए। एक वक्त अफगानिस्तान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 118 रन बना चुकी थी। लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद वह अपनी लय कायम नहीं रख सकी और एक के बाद एक 6 विकेट सिर्फ 30 रनों के अंतराल पर गिर गए। यही कारण रहा कि अफगानिस्तान बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सका।

पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने लगातार दूसरे T20 World Cup मैच में हैट्रिक ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच में कमिंस ने हैट्रिक ली थी। अब अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन विकेट निकाले। पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने राशिद खान को आउट किया था। इसके बाद 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंद पर करीम जनत और गुलबदीन नईब को आउट किया। वह टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

अफगानिस्तान की पारी

अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही थी। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 95 गेंद में 118 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस ने गुरबाज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जैम्पा ने 17वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और इब्राहिम जादरान को आउट किया। जादरान ने 48 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। ओमरजई ने दो रन बनाए। करीम जनत 13 रन और कप्तान राशिद खान दो रन बना सके। मोहम्मद नबी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से पीटा, सेमीफाइनल का दावा और मजबूत

T20 World Cup: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया – मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

अफगानिस्तान – राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, नांगेयालीअ खरोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here