IND vs AUS : सूर्या ने उड़ाई ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां, भारत दो विकेट से जीता

0
145
IND vs Aus 1st T20 India vs Australia live updates suryakumar yadav, ishan kishan
Advertisement

विशाखापत्तनम। IND vs AUS: : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 208 रनों का स्कोर खड़ा किया था जवाब में भारत ने 20वें ओवर में 214 रन बनाकर मैच जीत लिया। यह भारत का टी-20 में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले, सबसे सफल रन चेज 202/4 रन का था। जो भारत ने 2013 में किया था। आखिरी 2 गेंद पर भारत को एक रन बनाना था लेकिन रिंकू सिंह ने शानदार छक्का लगाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया

Rohit Sharma: क्रिकेट फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर, अब टी20 में नहीं दिखेंगे रोहित!

भारतीय टीम की खराब शुरुआत

IND vs AUS 1st T-20 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को सि कोई बॉल खेले रन आउट हो गए। वहीं, उनके साथी यशस्वी जयसवाल 8 गेंदों में 21 रन बनाकर मैथ्यू शॉट की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए।

Stop Clock Rule: गेंदबाजों की आफत बढ़ाएगा ICC का नया नियम, बिना बॉल खेले मिलेंगे 5 रन

ईशान और सूर्या की तूफानी साझेदारी

22 रन पर अपने दोनों प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने  ने 39 गेंदों में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वे संघा की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट के हाथों बाउन्ड्री लाइन पर कैच आउट हुए। वहीं, सूर्या ने गेंदों में रन की कप्तानी पारी खेली।

IPL 2024: गौतम गंभीर की आईपीएल में वापसी, बनेंगे कोलकाता के मेंटर

इंग्लिस और स्मिथ की शतकीय साझेदारी

IND vs AUS 1st T-20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पहुँची ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका ओपनर मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लगा। वे रवि बिश्नोई की फिरकी में फंसे और सिर्फ 13 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोश इंग्लिस ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लिस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के साथ 66 गेंदों में 130 की तूफानी साझेदारी की। स्मिथ ने 41 गेंदों में 52 रन बनाकर टी-20 में अपना 5वां अर्धशतक जड़ा। वे मुकेश कुमार के हाथों रन आउट हुए। वहीं, इंग्लिस ने अपनी पारी को जारी रखा।

FIFA WC Qualifiers: कतर से हार के बाद भी भारत की उम्मीदें जिंदा, अब अगला मैच जीतना जरूरी

जोश इंग्लिस ने जड़ा अपना पहला शतक

जोश इंग्लिस ने IND vs AUS 1st T-20 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करिअर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में टी-20 करिअर की पहली सेंचूरी जमाई। इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब-तक का सबसे तेज टी-20 शतक बनाया है। उन्होंने 50 गेंदों में 8 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 110 रन की तूफानी पारी खेली।

IND vs AFG T-20 Series: अफगानिस्तान पहली बार भारत दौरे पर खेलेगी वाइट-बॉल सीरीज, जारी किया शेड्यूल

IND vs AUS 1st T-20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान-विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, शॉन एबट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ और तनवीर सांघा।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here