IPL 2024: गौतम गंभीर की आईपीएल में वापसी, बनेंगे कोलकाता के मेंटर

0
151
Gautam Gambhir join Kolkata Knight Riders as mentor in IPL 2024
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2024: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अब IPL 2024 के लिए फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर बन गए हैं। वे पिछले 2 साल से लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मेंटर के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए थे। आज बुधवार को KKR के सीईओ ने घोषणा की कि, गौतम गंभीर टीम में मेंटर के रूप में लौटेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ हाथ मिलाएंगे।

FIFA WC Qualifiers: कतर से हार के बाद भी भारत की उम्मीदें जिंदा, अब अगला मैच जीतना जरूरी

IPL 2024 में KKR के मेंटर के तौर पर लौटने की खबर की पुष्टी खुद Gautam Gambhir ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये साझा की। उन्होंने लिखा कि, “मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन ये अलग है। यह वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था। आज, जब मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में रुंधन और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूँ। मैं भूखा हूँ। मैं 23वें नंबर पर हूं। अमी केकेआर!”

Gautam Gambhir अपनी कप्तानी में नाइट राईर्ड्स को 2 बार (2012 और 2014) में चैंपियन बना चुके हैं। वहीं, उन्होंने टीम को पांच बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई भी करवा चुके हैं। इसके अलावा गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को 2014 में चैंपियंस लीग टी-20 के फाइनल में पहुँचाया है।

IND vs AUS: यशस्वी की सधी ओपनिंग और होगा रिंकू का धमाल, रोचक होगी यंग टीम इंडिया की प्लेइंग XI

गौतम का आईपीएल करिअर

बांए हाथ के दिग्गज बल्लेबाज Gautam Gambhir ने 10 साल IPL मैच खेले। जिसमें वे कई टीमों का हिस्सा रहे। सबसे पहले उन्होंने ओपनिंग सीजन 2008 में दिल्ली कैपिटल्स से खेलना शुरु किया। इसके बाद 2011 में वे कोलकता नाइट राईर्ड्स के जुडे और 2017 तक इस टीम का हिस्सा रहे। गंभीर ने साल 2017 में इस टूर्नामेंट से संन्यास ले लिया और 2018 से 2020 तक वे दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर रहे।

IND vs AFG T-20 Series: अफगानिस्तान पहली बार भारत दौरे पर खेलेगी वाइट-बॉल सीरीज, जारी किया शेड्यूल

Gautam Gambhir की कप्तानी में KKR ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट और 2014 में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता था। गंभीर ने बतौर कप्तान कुल 129 मैच खेले, जिसमें उन्हें 71 मैचों में जीत तथा 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 154 मैचों में 31.01 की औसत से 4218 रन बनाए हैं। जिसमें 36 अर्धशतक शामिल हैं। लिहाजा IPL 2024 में उनकी वापसी केकेआर फैंस के लिए सेलिब्रेशन से कम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here