मैनचेस्टर। ENG-WI Test Series जीतने का इंग्लैंड का इंतजार लंबा खिंचता नजर आ रहा है। मैच के चौथे दिन बारिश के कारण खेल अभी तक शुरू नहीं हो सका है। हालांकि अभी बारिश बंद है लेकिन मौसम विभाग ने आगे बारिश की संभावना जताई है। चौथे दिन का पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ चुका है और एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी है।
ENG-WI Test Series के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का टारगेट रखा है। मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 10 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम के क्रैग ब्रैथवेट और शाई होप क्रीज पर हैं। मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 8 विकेट लेने हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना सकी, जिससे इंग्लिश टीम को 172 रन की बढ़त मिल गई थी। इस लिहाज से इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित करते हुए मैच के तीसरे दिन ही 399 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया।
Grim 🌧
Day 3 Highlights: https://t.co/W8r7KLzL06 #ENGvWI pic.twitter.com/N5VR5Y2axh
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2020
बर्न्स ने फिर लगाया अर्द्ध शतक
ENG-WI Test Series: ओपनर रोरी बर्न्स (90) और डोम सिबली (56) ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान जो रूट ने 56 गेंदों पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने बर्न्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। बर्न्स को स्पिनर रोस्टन चेज ने सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच कराया जिसके तुरंत बाद रूट ने पारी समाप्त घोषित कर दी।
- ENG-WI Test Series: 32 साल पुराना सपना टूटने की कगार पर
- तो इसलिए T20 World Cup नहीं IPL चाहते हैं क्रिकेटर्स
ENG-WI Test Series: दूसरी पारी में भी ब्राॅड के दो शिकार
इससे पहले जेसन होल्डर ने सिबली को आउट करके कप्तान के रूप में अपना 100वां विकेट हासिल किया था। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शेन डाउरिच तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल की गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए। उसकी दूसरी पारी की शुरुात अच्छी नहीं रही और ब्रॉड ने अपने पहले ओवर में ही जॉन कैंपबेल (शून्य) को स्लिप में कैच करा दिया। इसके बाद उन्होंने नाइट वॉचमैन केमार रोच (4) को भी चलता किया। स्टंप्स के समय क्रेग ब्रैथवेट दो और शाई होप चार रन पर खेल रहे थे।