Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, असलंका ने खेली मैच विजय पारी

0
973
Asia Cup 2023 Sri Lanka defeated Bangladesh by 5 wickets, Asalanka played match winning innings latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

पल्लेकेले। Asia Cup 2023 के दूसरे मैच में आज श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया है। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में ऑलआउट होकर 164 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य को ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए सदीरा समरविक्रमा ने 54 रन तथा चरिथ असलंका ने नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेेली।

Asia Cup 2023: टूट सकता है क्रिकेट प्रेमियों का दिल, महामुकाबले पर बारिश का साया

पूर्व एशिया कप चैम्पियन ने इस साल लगातार 11 वन-डे मैच जीतकर रिकॉर्ड बना लिया है। टीम को आखिरी बार अफगानिस्तान ने 2 जून हम्बनटोटा में हराया था। इसके बाद श्रीलंका ने विश्व कप क्वालिफायर में आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार मैच जीते और आज Asia Cup 2023 के अपने पहले मैच में जीत हासिल कर लगातार 11 मैच जीतने का नया कीर्तिमान रच दिया। श्रीलंका ने आज बांग्लादेश को एशिया कप के एकदिवसीय फार्मेट में 9 साल बाद हराया है। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश को 2014 में मिरपूर में हराया था।

Zurich Diamond League: आज फिर एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, खिताब पर निगाहें

शांतो ने बचाई टीम की लाज

Asia Cup 2023 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। सिर्फ 36 रन पर मोहम्मद नईम(16), तनजीद हसन(0) और कप्तान शाकिब-अल-हसन(5) का विकेट गवांने के बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए नजमल शांतो ने अकेले ही पारी को संभाला। एक ओर टीम के लगातार विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी ओर शांतो क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 122 गेंदों में 89 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। श्रीलंका की ओर सेे मथीशा पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, महेश थिक्षणा ने 2 विकेट तथा धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज और दसुन शनाका ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

England Cricket Board ने लिया बड़ा फैसला, महिला और पुरुष खिलाड़ियों की मैच फीस अब होगी बराबर

समरविक्रमा और असलंका की अर्धशतकीय पारी

Asia Cup 2023 165 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 43 रन पर पथुम निसंका(14), दिमुथ करुणारत्ने(1) और कुसल मेंडिस(5) के रूप में 3 विकेट गवां दिये थे। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सदीरा समरविक्रमा ने चरिथ असलंका के साथ मिलकर टीम को दबाव से निकाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 119 गेंदों में 78 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। समरविक्रमा ने 77 गेंदों में 54 रन तथा असलंका ने 92 गेंदों में नाबाद 62 रन की मैच विजय पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से कप्तान शकिब-अल-हसन ने 10 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा टस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने 1-1 विकेट हासिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here