Zurich Diamond League: महज 15 cm से नीरज ने गंवाया स्वर्ण, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

0
161
Zurich Diamond League World Champion and Olympic gold medalist Neeraj chopra secured the second position in the men's javelin throw event

ज्यूरिख। Zurich Diamond League: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग में अपने अंतिम प्रयास में 85.71 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ जैकब वाडलेज्च के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इसके चलते नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा ओर चेक के वडलेज्च ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज के कुछ प्रयास निराशाजनक रहे। उनके कुल छह प्रयासों में से तीन थ्रो फाउल रहे। वहीं, ज्यूरिख डायमंड लीग के लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के मुरली श्रीशंकर पांचवें स्थान पर रहे।

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, असलंका ने खेली मैच विजय पारी

नीरज के तीन प्रयास फाउल रहे

नीरज के कुछ प्रयास निराशाजनक रहे। उनके कुल छह प्रयासों में से तीन थ्रो फाउल रहे और वे Zurich Diamond League प्रतियोगिता में जीत की हैट्रिक नहीं बना सके। बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह ज्यूरिख चले गए है। इस सत्र में भारतीय चैंपियन का ये पहला सिल्वर मेडल है। इससे पहले उन्होंने गोल्ड ही जीता है। नीरज के छह प्रयासों में से तीन फाउल रहे। उनके प्रयास कुछ इस प्रकार रहे- 80.79 मीटर, फाउल, फाउल, 85.22 मीटर, फाउल और 85.71 मीटर।

Asia Cup 2023: आज आमने-सामने होंगे श्रीलंका और बांग्लादेश, होगा कांटे की मुकाबला

इस सत्र में चार कंपटीशन खेले हैं नीरज

नीरज ने इस सत्र में चार कंपटीशन ही खेले हैं। इनमें विश्व चैंपियनशिप के अलावा दोहा, लुसान और अब Zurich Diamond League लेग शामिल हैं। विश्व चैंपियनशिप के अलावा दोहा और लुसान डायमंड लीग में नीरज ने स्वर्ण जीता था। दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 88.67 मीटर दूर भाला फेंका था, जबकि लुसान डायमंड लीग में वह 87.66 मीटर के साथ जीते थे। ज्यूरिख डायमंड लीग जेवलिन थ्रो में डायमंड लीग का चौथा और अंतिम प्रतियोगिता रहा।

Asia Cup 2023: आज आमने-सामने होंगे श्रीलंका और बांग्लादेश, होगा कांटे की मुकाबला

इस दिन होगा डायमंड लीग का फाइनल

ज्यूरिख लेग के बाद 16 और 17 सितंबर को यूगेन (अमेरिका) में Zurich Diamond League का फाइनल है। नीरज बीते वर्ष ज्यूरिख में ही डायमंड लेग का फाइनल जीते थे। बुडापेस्ट में रजत पदक जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम इस कंपटीशन में नहीं खेल रहे थे। लीग में पहले छह स्थान पर रहने वाले जेवलिन थ्रोअर यूगेन में फाइनल खेलेंगे। ऐसे में नीरज ने फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। वह डायमंड लीग के तीन कंपटीशन के बाद 23 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। वादलेच पहले और जर्मनी के जूलियन वेबर दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने डायमंड लीग का मोनाको लेग मिस किया था। इसी वजह से इसके अंक नीरज के अंकों में नहीं जुड़े, जबकि वादलेच और वेबर ने डायमंड लीग के चारों कंपटीशन में हिस्सा लिया।

Asia Cup 2023: टूट सकता है क्रिकेट प्रेमियों का दिल, महामुकाबले पर बारिश का साया

लॉन्ग जंप में 5वें स्थान पर रहे मुरली श्रीशंकर

पहले राउंड में मुरली ने 7.99 मीटर का जंप किया, उनका दूसरे प्रयास 7.96 मीटर का रहा। तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने फाउल किया। चौथे अटेम्प्ट में श्रीशंकर ने 7.96 मीटर का जंप किया, जबकि पांचवें प्रयास में 7.93 मीटर का जंप किया। छठे राउंड में उन्हें मौका नहीं मिला, क्योंकि छठे राउंड में बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला होता है। ऐसे में श्रीशंकर पांचवें स्थान पर रहे और 16-17 सितंबर को यूगेन (अमेरिका) में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। Zurich Diamond League में लॉन्ग जंप का गोल्ड मेडल ग्रीस के ओलंपिक चैंपियन मिल्टियाडिस टेंटोग्लू ने जीता। उन्होंने 8.20 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड जंप किया। श्रीशंकर विश्व चैंपियनशिप में 7.74 मीटर के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 22वें स्थान पर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here