Asia Cup 2023: हार्दिक और ईशान ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, 5वें विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी

0
124
Asia Cup 2023 Hardik and Ishaan break 18-year-old record, century partnership for 5th wicket
Pic Credit: @ICC
Advertisement

पल्लेकेले। Asia Cup 2023 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में कल टॉप ऑर्डर फेल होने के बाद भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। जिसमें उपकप्तान हार्दिक पांड्या और पहली बार एशिया कप खेल रहे ईशान किशन का बेहद महत्वर्पूण योगदान रहा था। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के सस्ते में विकेट गवांने के बाद हार्दिक और ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेेट के लिए अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। दोनों ने राहुल द्रविड और मोहम्मद कैफ के 18 साल पूराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर यह उपलब्धि हासिल की है।

IND vs PAK: एशिया कप में बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच

ईशान और हार्दिक ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए Asia Cup 2023 के पहले महामुकाबले में पाकिस्तानी पेसर्स की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल हो गया था। इसके बाद 5वें नंबर पर पहली बार खेलने उतरे ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मिडिल ओवर्स में एक बड़े स्कोर की नींव रखना शुरु किया था। पारी के 10वे ओवर में बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने कल के मैच में अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की। उन्होंने भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर बीच के ओवरों में पाकिस्तान के स्पिनरों का भरपूर फायदा उठाया था। जिससे भारत ने धीरे-धीरे खेल में वापसी की।

ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 95 रन से हराया, टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त

दोनों ने मिलकर 140 गेंदों में 138 रन की शतकीय साझेदारी की। ईशान 81 गेंदों में 82 रन बनाकर अपना 7वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं, पांड्या ने 90 गेंदों में 87 रन बनाकर 11वां अर्धशतक जड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की और 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड और मोहम्मद कैफ के नाम था। जिन्होंने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 135 रन की साझेदारी की थी।

SA vs AUS: मिचेल मार्श की तूफानी पारी पड़ी दक्षिण अफ्रीका पर भारी, ऑस्ट्रेलिया ने कब्जाई सीरीज

बारिश के बाद हुआ उलटफेर

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पारी की शुरुआती 4 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की थी। ओपनर शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की सटीक गेंदों को काफी सावधानी से खेला था। लेकिन, जब टीम 4.2 ओवर में 15 रन पर खेल रही थी, तभी बारिश के कारण मैच को रोका दिया गया, उस समय क्रीज पर कप्तान राहित शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं गेंद शाहीन अफरीदी के हाथों में थी। लगभग आधे घंटे बाद जब खेल को दोबारा शुरु किया गया तब शाहीन ने आते ही अपनी आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को शानदार बोल्ड कर दिया। रोहित के आउट होते ही टीम पर दबाव आ गया था। जिसके चलते विराट कोहली(4), श्रेयस अय्यर(14) और शुभमन गिल(10) ने सस्ते में अपनी महत्वर्पूण विकेट गवां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here