नई दिल्ली। यूपी के नोएडा में 65वीं पुरूष फ्री स्टाइल सीनियर नेशनल Wrestling चैंपियनशिप आज से शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में देशभर के 24 राज्यों से करीब 350 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन सभी की नजरें रहेंगी काॅमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर नरसिंह यादव पर। डोप टेस्ट में फेल रहने पर 4 साल का प्रतिबंध झेल चुके नरसिंह यादव मैदान पर वापसी के बाद नेशनल लेवल पर अपना पहला मैच यहीं पर खेलेंगे।
इससे पहले नरसिंह यादव ने 12 से 18 दिसंबर तक बेलग्रेड में हुए रेसलिंग वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था लेकिन उन्हें पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा था। नेशनल चैंपियनशिप में नरिसंह के आलावा नरेंद्र खुरानिया, गौरव बालियान और जीतेंद्र कुमार जैसे खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाएंगे।
Syed Mushtaq Ali Trophy: ये है चारों क्वार्टर फाइनल मैचों का शिड्यूल
कोरोना के बीच घरेलू सर्किट में Wrestling प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) जनवरी और फरवरी में कुश्ती की तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रहा है। इसके बाद 30-31 जनवरी को आगरा में 23वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय Wrestling चैंपियनशिप का आयोजन होगा। वहीं फरवरी में डब्ल्यूएफआई 65वीं पुरूष ग्रीको रोमन स्टाइल सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेगी। तीनों ही प्रतियोगिताओं के लिए WFI (Wrestling Federation India) ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है। जिनका प्रतियोगिताओं के दौरान सख्ती से पालन किया जाएगा।
IPL 2021: इस तारीख को हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी
Wrestling टूर्नामेंट से पहले पीसीआर टेस्ट जरूरी
WFI ने नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में शामिल होने वाले सभी राज्यों, रेसलिंग फेडरेशन की स्थानीय इकाईयों, खिलाड़ियों और कोच को गाइडलाइन उपलब्ध करवा दी है। जिसके अनुसार चैंपियनशिप से 3 दिन पहले सभी को पीसीआर सेरोलाॅजिकल टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। इसके अभाव में खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।
Thailand Open 2021: सिंधु-समीर हारे, अश्विनी-सात्विक की जोड़ी सेमीफाइनल में
सीमित संख्या में मिलेगा प्रवेश
WFI अधिकारियों का कहना है कि नेशनल Wrestling चैंपियनशिप के दौरान केंद्र सरकार की एसओपी की भी पूरी तरह पालना की जाएगी। सभी खिलाड़ियों और कोच को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रतियोगिता के दौरान सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, अतः टीम के साथ ज्यादा लोगों को नहीं लेकर आएं। खेल परिसर में अनावश्यक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के राज्य संघ पर कार्रवाई की जाएगी।