ISL 2020: Mumbai FC ने हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराया
नई दिल्लीः रविवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) में खेले गए एक एकतरफा मुकाबले में मुंबई एफसी ने हैदराबाद एफसी कों 2-0 करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही Mumbai FC पॉइंट टेबल में टाॅप पर पहुंच गई है। अब तक मुंबई ने 7 मैच खेले हैं और उसके कुल 16 अंक हो गए हैं। वहीं मोहन बागान Mumbai FC से 3 पाॅइंट पीछे होकर दूसरे स्थान पर काबिज है। मोहन बागान के 13 अंक हैं। वहीं दूसरी ओर 6 मैचों में सीजन की पहली हार झेल रहीं हैदराबाद एफसी पॉइंट टेबल में नौ अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
Match Report | #HFCMCFC @MumbaiCityFC break @HydFCOfficial‘s unbeaten run to finish the year on a winning note!
More 👇#HeroISL #LetsFootballhttps://t.co/N4pCNUauCC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 20, 2020
आखिर किसे कहते हैं Boxing Day Test मैच
पहले हाफ में मुंबई पड़ा भारी
पहले हाफ में अच्छा खेल रही Mumbai FC के विग्नेश दक्षिणमूर्ति नें 38वें मिनट में काफी पे्रयासो के बाद बिपिन सिंह की मदद से यह गोल किया और मुम्बई एफसी को मैच मे 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में हैदराबाद ने 48वें और 50वें मिनट दो अच्छे हमले के साथ शुरुआत की परंतु उसे सफलता नहीं मिली और इसके बाद हैदराबाद नें टीम में बदलाव करतें हुए निखिल पुजारी को बाहर कर लिस्टन कोलाको को अंदर लिया।
A sensational 💥 team goal + a 👌 @A1F1E9 finish!
Check out the goals from #HFCMCFC here 📽️#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/UAzdLh6mZQ
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 21, 2020
Khelo India: 4 स्वदेशी खेल शामिल करने की दी मंजूरी
54वें मिनट में कोलाको ने आते ही एक हमला किया लेकिन मुम्बई की टीम नें उसे आसानी से टाल दिया। उसके बाद मुम्बई ने बदले में 59वें मिनट में गोल करते हुए 2-0 की लीड ले ली। Mumbai FC के एडम लेफोंड्रे नें रोवलिन बोर्गेस की मदद से 59वें मिनट में गोल किया। मुम्बई के गोलस्कोरर विग्नेश को 69वें मिनट में पीला कार्ड मिला।