6.2 सेकंड में Rafael ने दागा सबसे तेज गोल

0
1528

6.2 सेकंड में गोल दाग Serie-A में बनाया नया रिकाॅर्ड

नई दिल्ली: एसी मिलान ने सासौलो को 2-1 से शिकस्त देकर इटेलियन लीग Serie-A में एक नया रिकाॅर्ड कायम कर दिया। मिलान के Rafael Leao ने मैच के पहले ही गोल में इतिहास का सबसे तेज गोल दाग दिया। मैच के शुरूआती 6.2 सेकंड में Rafael ने यह गोल दागा। Rafael ऐसा करने वाले इटली की इस घरेलू लीग के पहले खिलाडी बन गए है। इससे पहले 2001 में पीसेंजा टीम के पाउलो पॉगी ने फॉरेंटीना क्लब के खिलाफ 8 सेकंड में सबसे तेज गोल दागा था।

ISL 2020: 5वीं जीत के साथ लीग में टॉप पर Mumbai FC

स्कॉटलैंड के गेविन स्टोक्स के नाम वर्ल्ड फुटबॉल में सबसे तेज गोल करनें का रिकाॅर्ड दर्ज है। उन्होंने घरेलू लीग में क्लायडबैंक टीम के लिए खेलते हुए मैच के शुरुआती 2.1 सेकंड में गोल दागा था। यह मैच 2017 में मैरीहिल टीम के खिलाफ खेला गया था।

आखिर किसे कहते हैं Boxing Day Test मैच

क्रिसमस वीक में टॉप पर लिवरपूल 

इंग्लैंड के फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में लगातार तीसरे साल डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है। 40 साल में पहली बार ऐसा हुआ हैं, जब किसी फुटबाॅल क्लब नें यह अपलब्धि हांसिल की है। लिवरपूल ने ही यह रिकॉर्ड 1978 से 1980 के बीच बनाया था। लिवरपूल का लीग में अगला मुकाबला वेस्ट ब्रॉम के साथ 27 दिसंबर को होगा। 19 दिसंबर को पिछली बार लिवरपूल ने क्रिस्टल पैलेस को 7-0 से बेहद करारी शिकस्त दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here