Thailand Open से कोर्ट पर वापसी करेंगी सानिया और सिंधू

0
1384

Thailand Open: बाई ने घोषित की 3 टूर्नामेंट्स के लिए भारतीय टीम

8 सदस्यीय टीम में साईं प्रणीत, श्रीकांत और पोनप्पा भी शामिल

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू Thailand Open टूर्नामेंट से कोर्ट पर वापसी करेंगी। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बैंकाक में होने वाले थाईलैंड ओपन सहित 3 टूर्नामेंट्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 8 सदस्यीय भारतीय टीम में बी साईं प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, सात्विक राईराज रैंकी रेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी शामिल हैं।

Thailand Open 12 से 17 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 19 से 24 जनवरी तक टोयोटा थाईलैंड ओपन का आयोजन किया जाएगा। जबकि 27 से 31 जनवरी के बीच भारतीय टीम वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के वल्र्ड टूर फाइनल्स में भी हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट को पहले स्थगित किया गया था, जो कि अब जनवरी में आयोजि किया जाएगा।

6.2 सेकंड में Rafael ने दागा सबसे तेज गोल

कोर्ट पर लौटने की खुशी

बाई के महासचिव अजय सिंघानिया ने एक बयान में कहा, आयोजक और खिलाड़ी इस बात से खुश हैं कि बैडमिंटन लंबे ब्रेक के बाद वापस कोर्ट पर लौट रहा है। इससे हमें उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में धीरे-धीरे वापसी कर सकते हैं। हमारे अधिकतर खिलाड़ियों ने बीते 7-8 महीनों में कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला है। वह हालांकि सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं के साथ ट्रेनिंग जरूर कर रहे हैं।

ओलिंपिक क्वालिफायर से पहले प्रैक्टिस

सिंघानिया ने कहा कि इन Thailand Open सहित तीनों टूर्नामेंट्स में खेलने से खिलाड़ियों को ओलंपिक क्वालिफायर से पहले अभ्यास करने का पूरा मौका मिल जाएगा। दरअसल, कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही प्रमुख खिलाड़ी कोर्ट से दूर हैं। सिर्फ श्रीकांत ही अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में उतरे थे। यही कारण है कि अब खिलाड़ियों को अभ्यास करना जरूरी है और इससे बेहतर मौका कोई नहीं हो सकता।

Thailand Open: सपोर्टिंग स्टाफ भी जाएगा बैंकॉक

जनवरी में होने वाले टूर्नामेंट (Thailand Open) के लिए सिंगल्स और डबल्स के कोच और सपोर्ट स्टाफ भी टीम के साथ बैंकॉक जाएंगे। इसमें एगस ड्वी सांतोसो और पार्क टी सैंग और डबल्स के कोच ड्वी क्रिस्तियावान भी शामिल हैं। वहीं, किरण चालगुंडाला, जॉनसन, इवांगेलिना बदाम और एम श्रीकांत सपोर्ट स्टाफ के तौर पर बैंकॉक जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here