पल्लेकेले। SL vs AFG 1st ODI में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 42 रन से हरा दिया है। इसी जीत के साथ अब श्रीलंका ने 3 मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 381 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 339 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने दोहरा शतक जड़ा, उन्होंने 139 गेंदों में नाबाद 210 रन बनाए। उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 88 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 149 रन और मोहम्मद नबी ने 136 रन की शतकीय पारी खेली।
AUS vs WI: टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, वेस्टइंडीज की वापसी पर निगाहें
अफगानिस्तान की खराब शुरुआत
382 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज (1 रन), इब्राहिम जादरान (7 रन), रहमत शाह (7 रन), कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी (7 रन) और गुलबदीन नइब (16 रन) के रूप में अपने 5 विकेट सिर्फ 55 रन पर गंवा दिये थे।
ICC Test Ranking: 14 महीनों से क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत, फिर भी रैंकिंग में रोहित शर्मा को पछाड़ा
नबी और अजमतुल्लाह ने बचाई अफगानिस्तान की लाज
55 रन पर आधी अफगान टीम के पवैलियन लौटने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नबी ने अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठें विकेट के लिए 222 गेंदों में रिकॉर्ड 242 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को प्रमोद मधुशन ने तोड़ा। नबी 130 गेंदों में 136 रन बनाकर कैच आउट हो गए। यह उनके वन-डे करिअर का दूसरा शतक है। वहीं, उनके साथी ओमरजई ने 115 गेंदों में 149 रन की शतकीय पारी खेली।
Mohammad Nabi and Azmatullah Omarzai are putting on a record partnership as Afghanistan recover from 55/5 😯#SLvAFG 📝: https://t.co/JviXc7ZTlu pic.twitter.com/jEhHNROb1B
— ICC (@ICC) February 9, 2024
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को गंवानी पड़ेगी मेजबानी! इस बार फंस गया बड़ा पेंच
नबी और अजमतुल्लाह की रिकॉर्ड साझेदारी
SL vs AFG 1st ODI में मोहम्मद नबी और अहमतुल्ला ओमरजई ने श्रीलंका के खिलाफ 242 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की है। यह छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट और ल्यूक रोंची ने मिलकर 2015 में 267 रन की साझेदारी की थी। यह साझेदारी भी श्रीलंका के खिलाफ ही हुई थी।
AUS vs NZ: टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, वर्ल्ड कप के लिहाज से चुना नया कप्तान
निसंका और अविष्का की शतकीय साझेदारी
SL vs AFG 1st ODI में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को ओपनर पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 160 गेंदों में 182 रन की शतकीय साझेदारी की। अविष्का 88 गेंदों में 88 रन बनाकर फरीद अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान कुसल मेंडिस ने सिर्फ 16 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया।
लेकिन, चौथें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सदीरा समरविक्रमा ने निसंका का अच्छा साथ दिया। दोनों ने 71 गेंदों में 120 रन की एक ओर शतकीय साझेदारी की। समरविक्रमा 36 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, निसंका ने 139 गेंदों में 8 छक्के और 20 चौकों की मदद से 210 रन बनाकर दोहरा शतक जड़ा। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने 9 ओवर में 79 रन देकर 2 विकेट लिए।
Pathum Nissanka created history when he scored a double-hundred 👏#SLvAFG | More ➡️ https://t.co/O6hUwrWwRu pic.twitter.com/uawgPgNpgt
— ICC (@ICC) February 9, 2024
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी नई जंग, मोहम्मद हफीज को प्रेस कांफ्रेंस करने से रोकने पर बवाल
दोहरा शतक जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई बने निसंका
पाथुम निसांका ने SL vs AFG 1st ODI में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। निसांका वन-डे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने वन-डे में दोहरा शतक नहीं बनाया था। निसंका ने दोहरा शतक जमाकर सनथ जयसूर्या का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। निसांका श्रीलंका की तरफ से वन-डे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सनथ जयसूर्या के 189 रन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। जिन्होंने भारत के खिलाफ 2000 में यह पारी खेली थी।
Pathum Nissanka broke Sanath Jayasuriya's record from 2000 🙌https://t.co/prFXnWA8UU #SLvAFG pic.twitter.com/B9Yq7BWAix
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 9, 2024
IND vs AUS: आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल मतलब भारत-ऑस्ट्रेलिया, एक साल में तीसरी बार भिड़ंत
निसंका ने तोड़ा सहवाग और गेल का रिकॉर्ड
136 गेंदों में 210 रन बनाकर निसांका वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। निसांका ने जहां 136 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा तो वहीं गेल ने 138 जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 140 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था।
Pathum Nissanka equals the fifth-highest individual score in men's ODIs 👏 #SLvAFG pic.twitter.com/ukDHoIHwZD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 9, 2024
सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन के नाम दर्ज है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों में डबल सेंचुरी बनाई थी। वहीं, दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों में दोहरा शतक पूूरा किया था।
SL vs AFG 1st ODI में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान-विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुशमंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन।
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।