U-19 Asia Cup: भारत की यंग बिग्रेड को मिली पाकिस्तान से हार, कठिन हुई सेमीफाइनल की डगर

0
4823
U-19 Asia Cup ind vs pak strong batting performance by Pakistan, easily chased target of 260 runs, defeated india by 8 wickets
Advertisement

दुबई। U-19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा। दुबई में आईसीसी एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण पूरी तरह बदल गया है। हालांकि टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन रास्ता थोड़ा कठिन हो गया है।

IND W vs ENG W: आखिरी टी20 में स्मृति मंधाना का कमाल, मैच जीतकर बचाया सम्मान

अब गड़बड़ाए सेमीफाइनल के समीकरण

टीम इंडिया का U-19 Asia Cup में अगला मुकाबला अब नेपाल से 12 दिसंबर को है। ये मैच भारत के लिए किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को हर हार में जीतना होगा। वहीं, पाकिस्तान का अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 12 दिसंबर को ही है। टीम इंडिया को इस मैच में पाकिस्तान की जीत की दुआ भी करनी होगी। दरअसल, अफगानिस्तान इस मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो उसके और भारत के अंक 4-4 हो जाएंगे। ऐसे में मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा।

WI vs ENG 3rd ODI: वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

पाकिस्तान ने दर्ज की एकतरफा जीत

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए U-19 Asia Cup के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। आदर्श सिंह ने 62 रन और अर्सिन कुलकर्णी ने 24 रन बनाए। कप्तान उदय सहारन ने 60 रन और सचिन धास ने 58 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया 259 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। लेकिन पाकिस्तान ने इस टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए अजन अवैस ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 102 रन बनाए।

IND vs ENG 2nd T-20: भारत की लगातार दूसरी हार, इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराया; 2-0 से गंवाई सीरीज

टीम इंडिया ने जीता था पहला मैच

भारतीय अंडर-19 टीम ने U-19 Asia Cup टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में  अफगानिस्तान की पूरी टीम 173 रन बनाकर सिमट गई। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट ये मैच अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here