रायपुर। IND vs AUS 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज रायपुर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी, क्योंकि अगर भारत आज का मैच जीत जाता है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा। लेकिन आज जीत नहीं मिलती तो सीरीज का फैसला पांचवे औ आखिरी टी20 मैच में होगा। आज के मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान, संजू सैमसन की वापसी, टीम को मिले 3 कप्तान
श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद तिलक वर्मा होंगे बाहर
टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर वापस आ सकते हैं। वह चौथे और IND vs AUS पांचवे टी20 मैच के लिए उपलब्ध हैं। सूर्युकमार यादव श्रेयस को अपनी टीम में भी शामिल कर सकते हैं। अय्यर को तिलक वर्मा की जगह शामिल किया जा सकता है, क्योंकि टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में अभी तक सिर्फ तिलक वर्मा ही है, जिन्होंने कोई खास पारी नहीं खेली। बाकी सभी खिलाडिय़ों ने रन बनाए हैं, इसलिए तिलक की जगह श्रेयस को शामिल किया जा सकता है।
T20 World Cup 2024: युगांडा ने किया क्वालिफाई, टूर्नामेंट की सभी 20 टीमें तय
गेंदबाजी में मुकेश कुमार की वापसी संभव
इसके अलावा टीम इंडिया की गेंदबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है। IND vs AUS पहले दो टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार तीसरे टी20 मैच में खेल नहीं पाए थे, क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। तीसरे मैच में उनकी जगह आवेश खान को मौका मिला था, और उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि, गुवाहाटी में हुए पिछले मैच में प्रसिद्ध कृष्णा काफी मंहगे साबित हुए थे, इसलिए चौथे मैच में उनकी जगह पर ही मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है।
Virat Kohli के फैसले से फैंस हैरान-परेशान, व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी के क्या है संकेत!
ऑस्ट्रेलियाई टीम तो पूरी तरह बदल जाएगी
मुकाबले से पहले ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी बदली हुई दिखेगी। मुख्य खिलाडिय़ों की ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाना टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। इससे पहले IND vs AUS दूसरे मुकाबले के बाद स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया लौटे थे। फिर तीसरे मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया लौटे। अब ऑस्ट्रेलिया के साथ बेन मैक्डरमैट, बेन द्वारशुइस और क्रिस ग्रीन जुड़े हैं। सबसे पहले टॉप ऑर्डर में ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी और जोश फिलिप की तिकड़ी दिखना तय है।
इस तरह होगा ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों का क्रम
IND vs AUS चौथे टी20 में नंबर चार पर बेन मैक्डरमैट, पांच पर टिम डेविड और नंबर छह पर कप्तान मैथ्यू वेड दिख सकते हैं। फिर नंबर सात पर स्पिनर ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन नजर आ सकते हैं। इसके बाद स्पिनर तनवीर सांघा का नंबर आठ पर खेलना तय है। फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन द्वारशुइस का खेलना लगभग तय है। अंत में नाथन एलिस और जेसन बेहरेनडोर्फ का मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना तय है।
NZ vs BAN 1st Test: विलियमसन ने जड़ा 29वां टेस्ट शतक, कोहली की बराबरी की
IND vs AUS चौथे टी20 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश फिलिप, बेन मैक्डरमैट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, तनवीर सांघा, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस जेसन बेहरेनडोर्फ।