World Cup 2023: बिना विलियमसन द. अफ्रीका का सामना करेगी न्यूजीलैंड, ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
76
world cup 2023 nz vs sa, kane williamson to miss match today, updates and records, playing xi
Advertisement

पुणे। World Cup 2023 का 33वां मैच सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार माने जा रही न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेला जाएगा। कीवी टीम अपने अंतिम दोनों मैच हार चुकी है। ऐसे में एक और हार उसके नॉकआउट राउंड की राह को मुश्किल कर सकती है। साउथ अफ्रीका की टीम यदि यह मुकाबला जीतने में सफल रही, तो लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। साउथ अफ्रीका के अभी 6 मैच में 10 तो न्यूजीलैंड के 6 मैच में 8 अंक हैं। साउथ अफ्रीका के जीतने पर उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे बड़ा दावेदार बन जाएगा। इस मुकाबले में कीवी टीम केन विलियम्सन के बिना उतरेगी।

World Cup 2023: पाकिस्तान को नसीब हुई जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

पुणे की पिच पर दिखेगा किसका कमाल?

एमसीए स्टेडियम ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट के रूप में जाना जाता है। हालांकि इस पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखने को मिल सकती है। इसके बावजूद पिच पर बेहतर बाउंस होने की वजह से बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में ये मैच हाई स्कोरिंग रह सकता है। World Cup 2023 में यहां पर ये तीसरा मैच होगा। पहले दोनों मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऐसे में टॉस की भूमिका भी अहम रहने वाली है।

World Cup 2023: हार्दिक की वापसी के बाद भी टीम में रहेंगे सूर्यकुमार, इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज

एमसीए स्टेडियम के आंकड़े

World Cup 2023 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में होना है। एमसीए स्टेडियम में अभी तक कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की और 5 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। पुणे में पहली पारी का औसत स्कोर 294 रन रहता है। वहीं, पुणे में दूसरी पारी का औसत स्कोर 274 रन है। वनडे में एमसीए स्टेडियम में किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर 356 रन हैं, जो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

World Cup 2023: अफगानिस्तान की जीत ने बदली अंकतालिका, पाक-श्रीलंका को तगड़ा नुकसान

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखें, तो यहां न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। कीवी टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम 2 ही मैच जीत सकी है। 2003 से दोनों के बीच खेले गए अंतिम पांचों मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। ऐसे में World Cup 2023 के ये मैच में साउथ अफ्रीका के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है।

World Cup 2023: बुमराह ने कुंबले को पछाड़ा, शमी इतिहास रचने की कगार पर

क्विंटन डिकॉक और रचिन रवींद्र के बीच जंग

साउथ अफ्रीका के ओपनर बैटर क्विंटन डिकॉक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वे World Cup 2023 में सबसे अधिक रन बनान वाले बैटर भी हैं। डिकॉक ने 6 पारियों में 72 की औसत से 431 रन बनाए हैं। 3 शतक जड़ा है। 174 रन बेस्ट प्रदर्शन है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ओर रचिन रवींद्र 2 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 406 रन बना चुके हैं। साउथ अफ्रीका के एडेन माक्ररम व हेनरिक क्लासेन तो न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल व डेवॉन कॉनवे पर भी नजर रहेगी।

Champions Trophy 2025: World Cup की टॉप सात टीमें करेंगी क्वालीफाई, वेस्टइंडीज बाहर; इंग्लैंड पर खतरा

सेंटनर और यानसन भी पीछे नहीं

World Cup 2023 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मुकाबला पुणे में होना है। न्यूजीलैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वे अब तक 14 विकेट ले चुके हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। तेज गेंदबाज जेराल्ड कूटजी भी 12 विकेट ले चुके हैं। वहीं कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Asian Shooting Championships 2023: मनु भाकर ने हांसिल किया पेरिस ओलंपिक कोटा

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और जेराल्ड कूटजी/कगिसो रबाडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here