Japan Open 2023: एक महीने में लगातार तीसरा सेमीफाइनल खेलेंगे लक्ष्य, क्वाटरफाइनल में हारे प्रणॉय

0
52

टोक्यो। Japan Open 2023 के मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने क्वाटरफाइनल में जापान के कोकी वतनबे को 21-15 और 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। युएस ओपन और कनाडा ओपन के बाद लक्ष्य ने लगातार तीसरी बार BWF वर्ल्ड टूर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं, भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणॉय अपने क्वाटरफाइनल मैच में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के हाथों हारकर बाहर हो गए है। मेंस डबल्स के क्वाटर फाइनल में भारत की नंबर-1 जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी हारकर बाहर हो गई है।

Chess: पांच वर्षीय तेजस ने रचा इतिहास, फिडे रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी बने

विजय रथ पर सवार है लक्ष्य सेन

भारत के उभरते हुए सितारे लक्ष्य सेन पिछले 3 टूर्नामेंटों से अपने विजय रथ पर सवार है। उन्होंने Japan Open 2023 के क्वाटर फाइनल मैच में जापानी शटलर कोकी वतनबे को 21-15 और 21-19 से हराकर लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टूर के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। मैच के पहले सेट में लक्ष्य ने कोकी पर 21-15 से आसान जीत हासिल की थी। दूसरे सेट में कोकी ने अच्छी वापसी करते हुए लक्ष्य को कड़ी टक्कर दी। लेकिन, यहां भी लक्ष्य ने अंत में 21-19 से जीत हासिल कर ही ली।

World Cup 2023: शेड्यूल में नया पेंच, कई मैचों की बदल सकती है तारीख

लक्ष्य ने इससे पहले अपने दूसरे दौर में जापान के कांता त्सुनेयामा को 21-14 और 21-16 से पराजित किया था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने अपने हमवतन प्रियांशु राजावत को बेहद रोमांचक मुकाबले में 21-15, 12-21 और 24-22 से मात दी थी। सेमीफाइनल में अब विश्व नंबर-13 लक्ष्य का मुकाबला इंडोनेशिया के लियोनार्डस जोनाटन क्रिस्टी से होगा।

IND vs WI: 6 गेंदों में बदल गई इंडीज की किस्मत, ऐसे मिली भारत से हार

विक्टर से लगातार दूसरे बड़े मैच में हारे प्रणॉय

Japan Open 2023 के क्वाटरफाइनल मुकाबले में आज भारतीय अनुभवी शटलर एच एस प्रणॉय को विश्व के नंबर-1 शटलर विक्टर एक्सेलसन ने 19-21, 21-18 और 21-8 से हरा दिया है। विक्टर ने प्रणॉय को लगातार दूसरे बड़े टूर्नामेंट के अहम मैच में हराकर खिताब की रेस से बाहर किया है। इससे पहले विक्टर ने प्रणॉय को इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल मैच में 21-15 और 21-15 से एकतरफा अंदाज में हराया था। विश्व नंबर-10 प्रणॉय ने इससे पहले अपने दूसरे दौर में अपने ही हमवतन किदांबी श्रीकांत को 19-21, 21-9 और 21-9 से हराया था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने यूएस ओपन विजेता चीन के ली शीफेंग को 21-17 और 21-13 से पराजित किया था।

IND vs WI 1st ODI Live: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हराया, ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

लगातार 12 मैच जीतने के बाद थमे सात्विक और चिराग

Japan Open 2023 के मेंस डबल्स में आज विश्व की नंबर-2 जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी अपने क्वाटरफाइनल मैच में हारकर बाहर हो गए है। उन्हें चीनी ताइपी जोड़ी यांग ली और ची-लिन वांग ने 21-15, 23-25 और 21-16 से हराकर बाहर कर दिया है। BWF वर्ल्ड टूर में लगातार 12 मैच जीतकर आ रही चिराग और सात्विक की जोड़ी ने इस मैच में भी चीनी ताइपी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी।

SL vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से रौंदा, नोमान अली ने झटके 7 विकेट

पहले सेट में 21-15 से हराने के बाद चिराग और सात्विक ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए यांग और ची-लिन को 25-23 से जोरदार पटखनी दी। लेकिन, तीसरे सेट में यांग और ची-लिन ने चिराग और सात्विक को एकतरफा अंदाज में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोरिया ओपन और इंडोनेशिया ओपन जीतकर आ रहे चिराग और सात्विक ने इस साल कमाल का प्रदर्शन कर अपने करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग भी प्राप्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here