दोहा। FIFA World Cup 2022 के एक अहम मुकाबले में बेल्जियम ने कनाडा को 1-0 की शिकस्त देकर जीत के साथ अपने खिताबी अभियान की शुरूआत की। पूरे मैच के दौरान कनाडा की टीम हावी रही। उसके फॉरवर्ड्स ने बेल्जियम के पोस्ट पर हमलों की झड़ी लगाए रखी लेकिन गोल नहीं कर सके। वहीं बेल्जियम को मिले कुछ मौकों में से उन्होंने एक को भुनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
Michy Batshuayi’s goal is enough to give Belgium the win 🇧🇪@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022
गौरतलब है कि कनाडा ने 36 साल बाद FIFA World Cup में वापसी की है। लिहाजा टीम इस मैच में जीत के साथ इस वापसी का जश्न मनाना चाह रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कनाडा ने इससे पहले अपना आखिरी मैच फुटबॉल के महाकुंभ में 1986 में खेला था। फीफा वर्ल्ड कप के अपने कमबैक मैच में कनाडा का खेल तो जोरदार दिखा पर असर डालने में ये टीम नाकाम रही।
Difference makers 🧤⚽️#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/VdTyPuNjqI
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022
पहले ही हाफ में कनाडा ने मारे 14 शॉट, गोल एक भी नहीं
मैच की शुरूआत के साथ ही कनाडा के खिलाड़ियों ने बेहद आक्रामक रूख अपनाया और बेल्जियम के पोस्ट पर हमलों की झड़ी लगा दी। पहले हॉफ में ही कनाडा ने बेल्जियम के गोलपोस्ट पर 14 शॉट दागे लेकिन गोल नहीं कर सके। हर बार टीम अहम मौके चूकती रही। साल 2006 में ऐसा ही इंग्लैंड के साथ हुआ था, और जो कि रिकॉर्ड भी है, जब उसने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के गोल पोस्ट पर 17 शॉट लगाए पर एक भी गोल नहीं कर सका।
🇧🇪 Michy Batshuayi’s strike gives Belgium the lead going into the break #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022
मौका मिला और बेल्जियम ने ठोक दिया गोल
FIFA World Cup 2022 के इस मुकाबले में पहला हॉफ पूरी तरह कनाडा के नाम रहता लेकिन जैसी शुरूआत हुई थी, वैसा अंजाम नहीं हुआ। कनाडा के लगातार दबाव बनाए रखने के बीच बेल्जियम को काउंटर अटैक का मौका मिला। पहला हॉफ समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले मैच के 44वें मिनट में मिसी बटसुआई ने शानदार गोलकर बेल्जियम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इस पूरे हॉफ में बेल्जियम ने कनाडा के गोलपोस्ट पर सिर्फ 4 शॉट लगाए लेकिन उनमें से एक को गोल में तब्दील कर उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ बना ली।
Spain vs Costa Rica: स्पेन को मिली वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत, कोस्टारिका को रौंदा
दूसरा हाफ रहा गोलरहित, बेल्जियम की 1-0 से जीत
बेल्जियम और कनाडा के बीच दूसरा हाफ गोलरहित रहा। कनाडा ने मैच में लगाातर दबाव बनाए रखा और मैच को बराबरी पर लाने की जबर्दस्त कोशिशें कीं लेकिन बेल्जियम के डिफेंस ने बेहतर खेल दिखाया। और कनाडा को कोई मौका नहीं दिया। लगातार हमलों के बावजूद भी दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं दाग सका। इस तरह मैच 1-0 से बेल्जियम ने जीत लिया और उसे पूरे 3 अंक हांसिल किए।