Lionel Messi को अभूतपूर्व सम्मान, हजार के नोट पर छपेगी फोटो

0
650
Unprecedented honor to Lionel Messi, photo will be printed on thousand note

ब्यूनस आयर्स। Lionel Messi की कप्तानी में अर्जेंटीनाई टीम ने FIFA World Cup 2022 में इतिहास रच दिया था। इसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अर्जेंटीना समेत दुनियाभर में जश्न का माहौल है।

इस जीत के बाद अब सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना के पास जश्न मनाने के लिए कई ऑप्शन हैं। इसमें एक ये भी है कि हजार के नोट पर Lionel Messi की फोटो लगाई जाए। सोशल मीडिया में नोट पर लियोनेल मेसी की फोटो वाली तस्वीर वायरल हो रही है।

Lionel Messi का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक सोशल मीडिया पोस्ट पर 5 करोड़ लाइक्स

सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना करेगा बड़ा फैसला

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अर्जेंटीनाई सरकार अपने देश के नोट पर मेसी की फोटो लगाने पर विचार कर रही है। इस तरह की कई रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना ने इस तरह का सरकार को प्रस्ताव दिया है, जिसमें हजार के नोट पर Lionel Messi का फोटो लगाने की बात कही गई है।

1978 में भी जश्न के तौर पर सिक्के जारी किए थे

बता दें कि इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 खिताब जीता था। ऐसे में 1978 के दौरान भी बैंक ने खुशी मनाने के लिए स्मारक के तौर पर सिक्के जारी किए थे। ऐसे में इस बार बैंक कुछ नया करने के बारे में विचार कर रही है। इसी योजना के तहत Lionel Messi को सम्मानित करने पर विचार किया जा रहा है। इसका खुलासा अर्जेंटीना के न्यूज पेपर एल फाइनेंसिएरो ने अपनी रिपोर्ट में किया है।

Messi: अर्जेंटीना में जश्न के दौरान बाल-बाल बचे मेसी सहित 5 खिलाड़ी, हो जाते हादसे का शिकार

हजार के नोट पर हो सकती है Lionel Messi की फोटो

न्यूज पेपर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना के पास कई विकल्पों में से एक ये भी है कि 1000-पेसो नोट पर मेसी की फोटो लगाई जाए। इसमें Lionel Messi की जर्सी नंबर-10 भी दिख जाएगी। यह नंबर हजार में शुरुआती दो अंक 10 होंगे। साथ ही इस नोट पर ‘ La Scaloneta‘ शब्द भी होगा, जो अर्जेंटीनाई टीम का दूसरा नाम भी है।

मेसी ने फाइनल मैच में दागे थे दो शानदार गोल

कतर की मेजबानी में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में Lionel Messi ने कुल 7 गोल दागे थे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में दो गोल किए थे। यह दोनों गोल 23वें (पेनल्टी) और 108वें मिनट में आए। अर्जेंटीना के लिए एक गोल एंजेल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा था। जबकि फाइनल में फ्रांस के लिए किलियन एम्बाप्पे ने तीन गोल दागे थे। इस तरह मैच एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी 3-3 से बराबरी पर रहा था। तब पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना चैम्पियन बनी।

Lionel Messi का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक सोशल मीडिया पोस्ट पर 5 करोड़ लाइक्स

अर्जेंटीना ने तीसरी बार जीता है फीफा वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। Lionel Messi की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है। जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here