FIFA World Cup: अर्जेंटीना चैंपियन, यूरोप की बादशाहत खत्म, फ्रांस से लिया बदला

0
355
FIFA World Cup 2022 Argentina vs France Final, European Dominance ends

दोहा। FIFA World Cup: अर्जेंटीना ने FIFA World Cup 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। लियोनेल मैसी की अगुवाई में टीम ने जादुई प्रदर्शन करते हुए विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने पिछले 16 साल से फीफा विश्व कप में चली आ रही यूरोपीय देशों की बादशाहत पर विराम लगा दिया है। साथ ही फ्रांस से भी 2018 विश्व कप में मिली सनसनीखेज हार का बदला चुका दिया है।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म था कि इस बार यूरोप का दबदबा टूटेगा या नहीं। 2002 में अंतिम बार यूरोप से बाहर दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील FIFA World Cup चैंपियन बना था। इसके बाद से यूरोपीय देशों ने हर विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील और अर्जेंटीना को खिताब से दूर रखा था। कतर में जब नेमार और लियोनल मेसी की अगुआई में ब्राजील और अर्जेंटीना अपनी दावेदारी पेश करने उतरी थीं तो दोनों देशों के सामने 16 साल से चले आ रहे यूरोपियन दबदबे को तोड़ने की चुनौती थी।

मेसी के दम पर जीता खिताब

ब्राजील की टीम तो क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से हारकर बाहर हो गई, लेकिन मेसी ने इस उम्मीद को टूटने नहीं दिया। उन्होंने एक दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना को चैंपियन बनाकर ही दम लिया। अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराने के साथ ही 2018 की हार का बदला ले लिया। 2018 FIFA World Cup के प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

ब्राजील, अर्जेंटीना, उरुग्वे बने हैं दक्षिण अमेरिका से चैंपियन

फीफा वर्ल्ड कप सर्वाधिक पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) ब्राजील ने जीता है। जबकि अर्जेंटीना अब (1978, 1986 और 2022) तीसरी बार यह खिताब जीत चुकी है। ब्राजील और अर्जेंटीना के अलावा उरुग्वे तीसरा दक्षिण अमेरिकी देश है, जिसने फीफा विश्व कप जीता है। फीफा विश्वकप का पहला विजेता भी उरुग्वे 1930 में बना था। 1950 में भी उसने मेजबान ब्राजील को एक लाख 45 हजार दर्शकों के बीच मरकाना स्टेडियम में 2-1 से हराकर न सिर्फ विश्व खिताब जीता बल्कि उस दौरान का सबसे बड़ा उलटफेर भी किया। हालांकि, इस बार उरुग्वे की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

2002 तक चली थी दक्षिण अमेरिकी देशों और यूरोप में टक्कर

2002 तक यूरोप और दक्षिण अमेरिकी देशों में खिताब को लेकर कांटे की टक्कर रहा करती थी। 2002 तक हुए 17 विश्व कप में नौ खिताब दक्षिण अमेरिकी देशों ने और आठ खिताब यूरोपीय देशों ने जीते थे, लेकिन इसके बाद बाजी पलट गई है। 2022 से पहले तक 12 बार यूरोपीय देश FIFA World Cup चैंपियन बन चुके हैं, जबकि दक्षिण अमेरिकी देश नौ फीफा ट्रॉफी पर ही लटके हुए थे। अब लियोनल मेसी और अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी देशों को 10वीं बार खिताब दिलाया है।

Argentina vs France: अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, दुनिया पर छाया ‘मैसी मैजिक’

पिछले 20 सालों में यूरोप का दबदबा

2002 के बाद से हुए पांच विश्व कप में सिर्फ दूसरी बार दक्षिण अमेरिकी टीम फाइनल में जगह बना पाई। दोनों बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम अर्जेंटीना ही रही। 2014 में जर्मनी ने मेसी की मौजूदगी में अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था। वहीं, 2022 में अर्जेंटीना की टीम 2018 के चौंपियन फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम किया। 2010 में उरुग्वे और 2014 में ब्राजील सेमीफाइनल में पहुंचे थे। दोनों देश चौथे स्थान पर रहे। मेसी और अर्जेंटीना ने 2002 के बाद से फीफा विश्व कप पर यूरोपियन फुटबॉल के दबदबे को खत्म कर दिया।

Argentina vs France: अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, दुनिया पर छाया ‘मैसी मैजिक’

FIFA World Cup विजेता-दक्षिण अमेरिकी देश

1930- उरुग्वे

1950- उरुग्वे

1958- ब्राजील

1962- ब्राजील

1970- ब्राजील

1978- अर्जेंटीना

1986- अर्जेंटीना

1994- ब्राजील

2002- ब्राजील

2022- अर्जेंटीना

फीफा विश्व कप विजेता-यूरोपीय देश

1934- इटली

1938- इटली

1954- पश्चिम जर्मनी

1966- इंग्लैंड

1974- पश्चिम जर्मनी

1982- इटली

1990- जर्मनी

1998- फ्रांस

2006- इटली

2010- स्पेन

2014- जर्मनी

2018- फ्रांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here