FIFA WC Final: आज अर्जेंटीना और फ्रांस आमने-सामने, गोल्डन बूट के लिए भिड़ेंगे मेसी-एम्बाप्पे

0
296
FIFA WC Final Argentina vs France prediction, Lionel Messi, Mbappe, Golden Boot

दोहा। FIFA WC Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खिताबी भिड़ंत आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने जा रही है। कतर के लुसैल स्टेडियम में होने वाले इस FIFA WC Final महामुकाबले से पहले रोमांच अपने चरम पर है। फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे और ओलिवर जिरूड जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगा। वहीं, अर्जेंटीना की उम्मीदें कप्तान लियोनल मेसी पर होंगी, जिन्हें उनकी टीम खिताबी जीत के साथ विदाई देना चाहेगी।

अर्जेंटीना और फ्रांस रविवार को फाइनल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे। यह फाइनल कई रूपों से भावनात्मक रहेगा क्योंकि मेसी का यह आखिरी विश्व कप मैच होगा। मेसी कई वर्षों से विश्व कप की ट्रॉफी जीतने का अपना सपना संजोए हैं और इस बार उनके पास इस ट्रॉफी को पाने का यह आखिरी मौका है। खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा।

Croatia vs Morocco: क्रोएशिया ने मोरक्को को दी 2-1 से शिकस्त, तीसरे स्थान पर जमाया कब्जा

दो-दो बार खिताब जीत चुके हैं अर्जेंटीना-फ्रांस

मेसी के सामने मौजूदा चौंपियन और मजबूत टीम फ्रांस है जिसे हराना उनके लिए आसान नहीं रहेगा। फ्रांस लगातार दूसरा विश्व कप जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगा तो अर्जेंटीना की टीम भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। दोनों टीमें दो-दो बार यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं। अर्जेंटीना ने 1978 और 1986, जबकि फ्रांस ने 1998 और 2018 में यह खिताब जीता था। अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करने का मौका है। वहीं, फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है।

FIFA WC Final: इन खिलाड़ियों पर जीत का दारोमदार

अर्जेंटीना

– लियोनल मेसी

– जूलियन अल्वारेज

– एमिलियानो मार्टिनेज

– नहुएल मोलिना

– एंजो फर्नांडीज

फ्रांस

– कीलियन एम्बाप्पे

– एंटोनी ग्रीजमैन

– ह्यूगो लोरिस

– राफेल वरान

– ऑरेलियन टुचोमनी

FIFA World Cup 2022: फाइनल में लगेगा सितारों का मेला, नोरा फतेही भी शामिल

FIFA WC Final: दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

अर्जेंटीना

– ताकत – कप्तान लियोनल मेसी पर निर्भर है। अन्य खिलाड़ी भी गोल कर रहे हैं। पहले हॉफ में गोल करके टीम और आक्रामक होकर खेलती है।

– कमजोरी – पांच गोल टीम के खिलाफ अभी तक हुए हैं। डिफेंस टीम की कमजोरी है और मेसी पर अधिक निर्भर होने का नुकसान भी हो सकता है।

फ्रांस

– ताकत – टीम की ताकत स्ट्राइकर हैं। एम्बाप्पे, जिरूड, ग्रीजमैन की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

– कमजोरी – डिफेंस थोड़ा सा चिंता का विषय है। मौजूदा चैंपियन फ्रांस के खिलाफ भी पांच गोल इस विश्व कप में हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here