दोहा। Senegal vs Netherlands: विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में अपना पहला मैच खेल रही नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराकर अपने खिताबी अभियान की शुरूआत की। 2010 विश्व कप की उपविजेता टीम नीदरलैंड और अफ्रीकन चैंपियन सेनेगल के बीच मैच के दौरान खासी रस्साकशी देखने को मिली। हालांकि अहम मौकों पर चूकने के कारण सेनेगल इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई। नीदरलैंड के लिए कोडी जैक्पो और डेवी क्लासेन ने एक-एक गोल किए।
A winning start for the Netherlands! 🍊@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 21, 2022
सेनेगल ने पूरे मैच में पकड़ बनाए रखी, लेकिन बाजी हाथ लगी नीदरलैंड के। Senegal vs Netherlands मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और स्कोर 0-0 की बराबरी पर छूटा। दूसरे हाफ में भी 83 मिनट तक गोल नहीं हुआ तो लगा कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन नीदरलैंड के प्लेयर ऑफ द ईयर कोडी जैक्पो ने 84वें मिनट में हेडर के जरिए शानदार गोलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद इंजरी टाइम (90+9वें) में डेवी क्लासेन ने एक और गोल कर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
England vs Iran: गोल की बारिश में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से धोया
सेनेगल का उलटफेर का सपना टूटा
Senegal vs Netherlands मैच में हार के साथ सेनेगल का 2002 और 2018 के विश्वकप के अपने पहले मैच में उलटफेर करने का सिलसिला टूट गया। सेनेगल ने 2002 में गत विजेता फ्रांस को 1-0 से और 2018 में पोलैंड को 2-1 से पराजित किया। सेनेगल के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि टीम 2022 में भी अपने अभियान की शुरूआत उलटफेर के साथ करेगी। लेकिन नीदरलैंड ने उसे कोई मौका नहीं दिया। सेनेगल पर इस जीत के साथ ही नीदरलैंड का 28 साल से फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप मैचों में अपराजित रहने का सिलसिला भी बरकरार रहा।
⏸️ Both sides look threatening as they head in for the break.#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 21, 2022
बराबरी की रही टक्कर
नीदरलैंड ने इस Senegal vs Netherlands मैच में 2-0 से जीत भले ही दर्ज की हो लेकिन इसके पीछे अहम कारण सेनेगल का अहम मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर पाना रहा। अन्यथा मैच के दौरान गोल पजेशन भी सेनेगल के पास ही ज्यादा रहा। गोल पर शॉट भी नीदरलैंड की तुलना में सेनेगल के अधिक रहे। पहले हाफ में सेनेगल में गोल करने के 6 और नीदरलैंड ने 5 प्रयास किए लेकिन कोई भी गोल में तब्दील नहीं हो सका। सेनेगल ने मैच की शुरूआत ही बेहद आक्रामक अंदाज में की और पहले ही मिनट में शानदार मूव बनाया और नीदरलैंड के बॉक्स में जगह बना ली लेकिन गोल नहीं कर सके। मैच के दूसरे मिनट में सेनेगल को कॉर्नर मिला लेकिन यह भी बेकार गया।
Perfect starts for @LaTri and @OnsOranje 🇪🇨🇳🇱#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 21, 2022
Senegal vs Netherlands: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
सेनेगल: एडुआर्ड मेंडी (गोलकीपर) यूसुफ सबली, कालिदौ कौलीबेली (कप्तान), पपे अबू सिसे, अब्दौ डियालो, इद्रिस गयूए, नम्पालिस मेंडी, चीखौ कुएते, क्रेपिन दत्ता, बौले दीया, इस्माइला सर्र।
नीदरलैंड: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), मैथिस डी लिग्ट, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डैम्फ्रीज, स्टीवन बरघुस, फ्रेंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, कोडी गक्पो, स्टीवन बर्गवाइन, विन्सेंट जानसेन।