UEFA Champions League: रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराकर जीता अपना 14वां खिताब

0
284
UEFA Champions League Real Madrid beat Liverpool 1-0 to win their 14th title latest sports news in hindi
Pic Credit: @realmadrid
Advertisement

नई दिल्ली। पेरिस में खेले गए UEFA Champions League के फाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हराकर अपना 14वां खिताब जीत लिया है। पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित हुए इस महामुकाबले में रियल मैड्रिड ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।

इससे पहले रियल मैड्रिड ने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को कुल 6-5 के स्कोर से हराकर रिकॉर्ड 17वीं बार UEFA Champions League के फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, लिवरपूल ने सेमीफाइल में विलारियाल को कुल 5-2 के स्कोर से हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया था।

Asia Cup Hockey: भारत ने जापान को 2-1 से ठोका, टॉप-4 में पहली जीत

विंगर विनीसियस ने दागा इकलौता गोल

UEFA Champions League के इस फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, लिवरपूल ने रियल मैड्रिड से ज्यादा पास और ज्यादा गोल करने के प्रयास किये। लेकिन , यह इंग्लिश टीम एक भी गोल नहीं कर सकीं। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने के काफी प्रयास किए। लेकिन, स्कोर 0-0 ही रहा। दूसरे हाफ के 59वें मिनट में रियल मैड्रिड के विंगर विनीसियस जुनियर ने मैच का इकलौता गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। उन्हें यह गोल वल्वेर्दे ने असिस्ट किया था। इसके बाद में लिवरपूल ने गोल करने के लिए अपनी पूरी जान झोंक दी। लेकिन, रियल मैड्रिड के डिफेंस से पार नहीं पा सकी और मैच हार गई।

French Open: नडाल और जोकोविच विजय रथ पर सवार, चौथे दौर में किया प्रवेश

मुकाबले के लिए फैंस का पागलपन

UEFA Champions League के इस फाइनल मुकाबले का इंजजार हर फुटबॉलप्रेमी को बेसब्री से था। 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडिम खचा-खच भरा हुआ था। इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के प्रशंसक बड़ी संख्या में इस महामुकाबले को देखने विश्वभर से आए थे। इस मुकाबले को देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ स्टेडियम के बाहर भी मौजूद थी। भीड़ बेकाबू होने के कारण स्थानीय पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। इन सब की वजह से स्टेडिम में दर्शकों को पहुँचने देरी हुई। जिसके वजह से मैच को 36 मिनट की देरी से शुरु किया गया।

IPL 2022: Rajasthan Royals 14 साल बाद फाइनल में, बटलर ने ठोका चौथा शतक

17 बार फाइनल में, जीते 14 खिताब

स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने कुल 17 बार UEFA Champions League के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। रियाल मैड्रिड ने साल (1956, 1957, 1958, 1959, 1960, 1962, 1964, 1966, 1981, 1998, 2000, 2002, 2014, 2016, 2017 और 2018) में फाइनल में प्रवेश किया था।

इस टीम ने शुरूआत में लगातार 5 बार फाइनल में खिताब अपने नाम किया। रियाल मैड्रिड ने कुल 13 बार (1955-56, 1956-57, 1957-58, 1958-59, 1959-60, 1965-66, 1997-98, 1999-2000, 2001-02, 2013-14, 2015-16, 2016-17, 2017-18 और 2021-22) में UEFA Champions League का खिताब अपने नाम किया है।

IPL 2022: ऐसा रहा है Rajasthan Royal का फाइनल तक का सफर

रिकार्ड 10वीं बार फाइनल में लिवरपूल

लिवरपूल ने इससे पहले UEFA Champions League में 1977, 1978, 1981, 1984, 1985, 2005, 2007, 2018 और 2019 में प्रवेश किया था। इस बार यह लिवरपूल का 10वां फाइनल मुकाबला था। पिछले 5 सालों में लिवरपूल ने अपना तीसरा फाइनल मुकाबला खेला। वहीं, लिवरपूल ने UEFA Champions League का यह खिताब 6 बार (1976-77, 1977-78, 1980-81, 1983-84, 2004-05, 2018-19) अपने नाम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here